07 April 2024

MP NEWS : अस्पताल में नाबालिग का गर्भपात, डाॅक्टर लापता, आयोग की कलेक्टर, CMHO को फटकार

MP NEWS : अस्पताल में नाबालिग का गर्भपात, डाॅक्टर लापता, आयोग की कलेक्टर, CMHO को फटकार

BHOPAL HOPE HOSPITAL : स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा अयोध्या बायपास रोड स्थित होप अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए संचालन बंद करवा दिया गया है। अस्पताल में आगामी आदेश तक कोई भी चिकित्सकीय गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकेंगी। अस्पताल द्वारा नाबालिग के गर्भपात की खबर पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सी एम एच ओ द्वारा यह कार्रवाई की गई है। अस्पताल को एम टी पी एक्ट के तहत अनुज्ञा न होने के कारण पुलिस को सूचना देकर विधि सम्मत कार्यवाही हेतु लिखा गया है। वही मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एव सीएमएचओ, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

अस्पताल को एम टी पी एक्ट की अनुमति नहीं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के दल द्वारा 5 अप्रैल को होप अस्पताल का निरीक्षण किया गया था । निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला। अभिलेखों के परीक्षण में पाया गया कि अस्पताल को एम टी पी एक्ट की अनुमति नहीं थी। निरीक्षण दल द्वारा पंचनामा बनाकर अस्पताल पर नोटिस चस्पा किया गया है। अस्पताल के विरुद्ध मध्यप्रदेश उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 एवं अधिनियम 1977 एवं एम टी पी एक्ट 1971 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है।

और भी कार्रवाई 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि समय-समय पर निजी अस्पतालों, क्लीनिक , पैथोलॉजी एवं रेडियोडायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण करवाया जाता है। इसी क्रम में विगत दिनों अल्फा डायनेस्टिक सेंटर को बंद किया गया था। स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा नर्सिंग होम एवं क्लिनिक एस्टेब्लिशमेंट एक्ट एवं अन्य संबंधित अनुमतियों का उल्लंघन पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जावेगी।

यह था मामला और अब आयोग ने दिया नोटिस 

दरअसल भोपाल जिले  के होप अस्पताल में एक नाबालिग के गर्भपात कराने का मामला सामने आया था। जानकारी के अनुसार पीड़िता किशोरी के मौसा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और पीड़िता की मां को जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। घटना के बाद किशोरी के मामा, मामी और मौसा ने करोंद स्थित होप अस्पताल में किशोरी का गर्भपात कराया। पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर उसके मौसा, मौसी, मामा और मामी के खिलाफ दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं, गर्भपात करने और पाॅक्सो के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद अस्पताल का डाॅक्टर फरार है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एव सीएमएचओ, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

Lok Sabha Election 2024 : मृत महिला कर्मचारी की लगाई ड्यूटी, सहायक आयुक्त निलंबित

Lok Sabha Election 2024 : मृत महिला कर्मचारी की लगाई ड्यूटी, सहायक आयुक्त निलंबित

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है ये लापरवाही सहायक आयुक्त द्वारा की गई , सहायक आयुक्त ने मृत कर्मचारी की ड्यूटी ही चुनाव में लगा दी, इतनी बड़ी लापरवाही की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक आयुक्त को निलंबित कर दिया है ।

 सहायक आयुक्त की बड़ी लापरवाही, मृत कर्मचारी की लगाई ड्यूटी 

जानकारी के मुताबिक नगर निगम में सहायक आयुक्त रचयिता अवस्थी ने अपने काम के दौरान लापरवाही करते हुए एक मृत नगर निगम कर्मचारी की ड्यूटी चुनाव में लगा दी। इतना ही नहीं उन्होंने निर्वाचन कार्यालय को कर्मचारियों का डेटाबेस भी उपलब्ध करवा दिया जिसमें मृत नगर निगम कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई गई थी।

सीनियर अधिकारियों के फोन भी नजरअंदाज किये 

जांच के दौरान यह भी पाया कि अपर कलेक्टर से लेकर सहायक कलेक्टर स्तर के अधिकारियों ने भी रचयिता अवस्थी को फोन करके संपर्क करने की कोशिश की और जो भी जानकारी दी गई थी उसके विषय में सत्यता जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी से भी संपर्क नहीं किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक आयुक्त को निलंबित किया 

जिला निर्वाचन अधिकारी को जब यह जानकारी लगी कि नगर निगम में पदस्थ रही मृत महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी गई है  लिहाजा ऐसे मामले को उन्होंने गंभीरता से लिया और तुरंत ही सहायक आयुक्त को निलंबित कर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना का कहना है कि चुनाव से जुड़े किसी भी मामले को लेकर लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी और जो भी इस मामले में दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी होगी।

Readmore 

03 April 2024

Ladli Behna Yojana 11th Installment | लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त 10 तारीख को नहीं मिलेगी, जानिए योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट..

Ladli Behna Yojana 11th Installment | लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त 10 तारीख को नहीं मिलेगी, जानिए योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट..

Ladli Behna Yojana 11th Installment | मध्य प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की 1.29 बहनों के खाते में प्रतिमाह सहायता अनुदान की राशि डाली जा रही है।

योजना के अंतर्गत अब तक (मार्च माह तक) 10वीं किस्तें जारी हो चुकी है और अब अप्रैल माह में 11वीं किस्त जारी की जाएगी। इसके तहत फिर बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाना है। अब 11वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 11th Installment) को लेकर करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए जरूरी खबर है। योजना के अंतर्गत 11वीं किस्त कब मिलेगी एवं क्या है पूरी जानकारी आइए जानते हैं..

लाड़ली बहना योजना एवं इसकी पात्रता डिटेल

लाड़ली बहना योजना शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। जून माह में योजना के अंतर्गत पहली किस्त मिली थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी, इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।

योजना के अंतर्गत 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana 11th Installment) में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है। वहीं महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए और परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।

तय समय से पहले मिली थी दसवीं किस्त

Ladli Behna Yojana 11th Installment | मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के अंतर्गत प्रतिमा महिलाओं को 1250 रुपए की किस्त दी जा रही है इस योजना के अंतर्गत यह राशि प्रतिमाह 10 तारीख को दी जाती है। लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 के पहले एवं अब पिछले माह मार्च के दौरान तय समय से पहले ही किस्त जारी की गई थी।

पिछले महीने होली महाशिवरात्रि का पर्व देखते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने Ladli Behna Yojana 11th Installment योजना के अंतर्गत 1.29 करोड़ लाडली बहनों को तय समय से पहले 1 मार्च को 10वीं किस्त के लिए ₹1576 करोड़ की राशि जारी की थी। इसके तहत प्रत्येक बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे गए थे। दसवीं किस्त जारी करने के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि अब बहनों को इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है।

लाड़ली बहना योजना को लेकर सीएम ने यह कहा 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस में मची भगदड़ के बीच भोपाल में एक सभा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कहते थे कि भाजपा वाले विधानसभा चुनाव के बाद लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana 11th Installment बंद कर देंगे।

उन लोगों ने ठीक से सुना नहीं, हम कांग्रेस को बंद कर देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, जिस तरह से नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, कांग्रेस आज एक डूबता जहाज बन गई है। ये जहाज खुद तो डूबेगा ही बाकी सबको डुबा देगा। सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने डिंडोरी में कृषि, उद्यानिकी और आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की बात की।

CM ने कहा, ‘कांग्रेस वाले कहते थे कि लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं लाडली बहना योजना Ladli Behna Yojana 11th Installment केवल चुनाव तक रहेगी, बाद में बंद हो जाएगी। पैसे नहीं हैं, इतने पैसे कहां से लाओगो? हमने तब भी कहा था और आज भी कह रहे हैं कि झूठ बोलना भाजपा वालों की पहचान नहीं है। लाड़ली लक्ष्मी योजना न तब बंद हुई, न आज बंद हुई, न अगले चुनाव तक बंद होगी। बहनों के लिए सभी योजनाएं जारी रहेंगी।’

अप्रैल माह की 11वीं किस्त कब मिलेगी

लाड़ली बहना योजना के नियम के तहत, हर महीने की 10 तारीख को करोड़ों बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाते है, लेकिन होली-शिवरात्रि को देखते हुए पिछले महीने 1 मार्च को 10वीं किस्त भेजी गई थी। अब इसकी 11वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 11th Installment) जारी होना है, लेकिन यह किस्त प्रदेश की करोड़ों बहनों को 10 तारीख को नहीं मिलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 11वीं किस्त को लेकर घोषणा की है कि यह किस्त समय से 5 दिन पहले अर्थात 5 अप्रैल को जारी होगी। 5 अप्रैल को करोड़ों बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत (Ladli Behna Yojana 11th Installment) 1250 रुपए की राशि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिंगल क्लिक से डालेंगे। अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि हो चुकी है।

समय से पहले आप तक कब-कब मिली योजना की किस्त

Ladli Behna Yojana 11th Installment | गौरतलब है कि जून 2023 में योजना की पहली किस्त के रूप में ₹1000 की राशि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के खातों में जारी की थी। इसके बाद प्रतिमाह 10 तारीख को ही राशि डालने का क्रम शुरू हुआ। लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से किस्त 10 अक्टूबर की बजाय 4 अक्टूबर को यानि छह दिन पहले ही किस्त जारी की थी।

इसके बाद होली एवं महाशिवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए मार्च 2024 में 1 मार्च को ही किस्त जारी की गई। अब तीसरी बार ऐसा हो रहा है कि जब समय से पहले प्रदेश की करोड़ों बहनों को योजना के अंतर्गत राशि मिलेगी।

Big Breaking: रीवा शहर की इस अवैध कॉलोनी में 4 अप्रैल को चलेगा बुलडोजर, कालोनाइजर में मचा हड़कंप….

Big Breaking: रीवा शहर की इस अवैध कॉलोनी में 4 अप्रैल को चलेगा बुलडोजर, कालोनाइजर में मचा हड़कंप....

रीवा। नगर निगम प्रशासन अवैध कॉलोनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने जा रहा है। लगातार अवैध कॉलोनीयों को नोटिस जारी करने के बाद अब नगर निगम द्वारा इन कॉलोनी में बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली गई है। सबसे पहले वार्ड क्रमांक 6 केंद्रीय विद्यालय के पीछे बनाई गई अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया जाएगा। नगर निगम द्वारा इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली गई है संबंधित अधिकारियों को सूचित भी कर दिया गया है। बताया गया आगामी 4 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे नगर निगम प्रशासन इस अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही करेगा। बताने किया वहीं अवैध कॉलोनी है जिसको लेकर लगातार नोटिस दिए गए लेकिन मनमानी अवैध कालोनाइजरों द्वारा निगम से स्वीकृत नही ली गई।

जारी नोटिस में यह कहा…

नगर पालिक निगम रीवा के जोन क्र. 02 क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रं. 06 में स्थित राजस्व ग्राम करही तहसील हुजूर (नगर) रीवा के खसरा के 31/1/1/ का कुल रकवा 2.10 है का रकवा का पाँचवा हिस्सा जुज रकवा 0.42 हे. के भूमि स्वामी श्रीमती टोलिया बाई पति श्री रामफल, खसरा के 31/1/1/2/2 31/1/1/2/1/1. 31/1/1/2/1/2 का कुल रकवा 0.42 हे. के भूमि स्वामी श्रीमती कुशुम बाईपिता रामफल, एवं खसरा के 31/1/1/3/1/1,31/1/1/3/1/231/1/1/3/2 का कुल रकवा 0.42 हे. के भूमि स्वामी श्रीमती उमा बाई पिता श्री रामफल, खसरा के 31/1/1/4/2 31/1/1/4/1/2.31/1/1/4/1/1 का कुल रकवा 0.42 हे के भूमि स्वामी श्रीमती प्रेमवती पिता श्री रामफल, तथा खसरा के 31/1/1/5/1/1, 31/1/1/5/1/2 31/1/1/5/2 का कुल रकबा 0.42 हे. श्रीमती शीला के पिता श्री रामफल बगैरह अनाधिकृत कॉलोनी बनाने का कार्य स्वय एवं उनके प्रतिनिधि श्री शंशाक शुक्ला एवं गौतम के द्वारा किया गया है। उक्त भूमियों पर मुरूम/डस्ट/गिट्टी बिछाकर सड़क का निर्माण कार्य करते हुये उक्त भूमि को भू-खण्डों में विभक्त कर अन्य व्यक्तियों के पक्ष में अन्तरण/विकंप किया जा रहा है, जो अनाधिकृत कॉलोनी निर्माण की श्रेणी के अन्तर्गत आता है। आपके द्वारा किया गया उक्त कृत्य म.प्र. नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292-ग के तहत दण्डनीय अपराध है, जो सज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। उक्त अनाधिकृत कॉलोनी निर्माण म.प्र नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम-2021 में विहित प्रावधानों के विरुद्ध है। संबंधितजनों को पूर्व में पत्र के 188 दिनांक 07.02.2024 जारी कर निर्देश दिया गया था कि उक्त अनाधिकृत कॉलोनी निर्माण को रोक दें और उस पर बनाई गई सड़को और भू-खण्डों के सीमा चिन्हों को विनिष्ट कर एक सप्ताह के अन्दर लिखित रूप से मय फोटोग्रॉफ के साथ निगम कार्यालय को सूचित करें। लेकिन उनके द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया गया है, इसलिये सबंधितजनी पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करावें। उक्त तथ्यों के मद्देनजर उक्त अनाधिकृत कॉलोनी निर्माण को म०प्र० नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 307 में विहित प्रावधानों के तहत निर्मित सड़कों एवं सीमाचिन्हों को दिनांक 04.04.2024 को समय 9:00 AM में उखाड़ने/विनिष्ट करने की कार्यवाही की जानी है।

कालोनाइजरों में मचा हड़कंप

नगर निगम द्वारा की जा रही इस कार्यवाही को लेकर कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि बीच में नगर निगम ने दर्जन भर से अधिक अवैध कालोनाइजरों को नोटिस जारी किए थे। अब एक-एक कर सभी अवैध कॉलोनियों को नष्ट किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

क्या कहते हैं अधिकारी…

वार्ड क्रमांक 6 में बिना नगर निगम की अनुमति अवैध कॉलोनी तैयार की जा रही थी, नोटिस जारी किए गए थे। 4 अप्रैल को इसे उखाड़ने/विनिष्ट करने की कार्यवाही की जानी है।

एचके त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम रीवा।

REWA NEWS:मंगलवार को शहर के यह रूट रहेंगे डायवर्ट, भूल कर भी इन रास्तो पर न जाएं….

REWA NEWS:मंगलवार को शहर के यह रूट रहेंगे डायवर्ट, भूल कर भी इन रास्तो पर न जाएं....

रीवा। शहर की यातायात व्यवस्था हालांकि हर दिन ही एक सी रहती है, किसी भी मुख्य मार्ग से निकले जाम के झाम का सामना करना ही पड़ता है। हालांकि जिस दिन किसी व्हीआईपी का आगमन शहर में होता है तो समस्या और बढ़ जाती है। मंगलवार को भी शहर वासियो को थोड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा सकता है। इस दिन प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रीवा आ रहे हैं।

मार्ग किए परिवर्तित
बता दें कि यातायात विभाग ने एक दिन पूर्व सीएम के कार्यक्रम को लेकर यातायात व्यवस्था बनाते हुए परिवर्तित मार्गो का रूट चार्ट जारी कर दिया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कौन से मार्ग परिवर्तित रहेेंगे। इसलिए मंगलवार को निर्धारित समय पर इन मार्गो में जाने से परेशानी हो सकती है।

भाजपा प्रत्याशी भरेंगे पर्चा
बता दें कि सीएम भाजपा प्रत्याशी जर्नादन मिश्रा का नामांकन दाखिल कराने रीवा पहुंच रहे है। भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह इस बात को लेकर है, वहीं प्रशासनिक अमला भी सीएम के आगमन को लेकर अलर्ट है।

02 April 2024

MP Board 10th-12th Result : 10वीं-12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द होने वाला है खत्म, जानिए कब जारी होंगे नतीजे , इस बार बोनस अंक भी मिलेंगे

MP Board 10th-12th Result : 10वीं-12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द होने वाला है खत्म, जानिए कब जारी होंगे नतीजे , इस बार बोनस अंक भी मिलेंगे

MP Board Exam 10th-12th Result 2024 : मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए काम की खबर है।  उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अंतिम पड़ाव पर है। जल्द ही नंबरों की सूची मुख्यालय भेजी जाएगी और यहां से तय एजेंसी की टीम द्वारा अंकसूची में नंबर अपडेट किए जाएंगे। संभावना है कि 15 से 20 अप्रैल के बीच कभी भी  माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं के नतीजे जारी होने का बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.inपर जाकर रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स एंटर करके इसे चेक कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि मंडल ने अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। परीक्षा देने वाले छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

इन विषयों में मिलेंगे बोनस अंक, लाखों छात्रों को होगा फायद

इखास बात है कि इस बार कक्षा 12वीं के छात्रों को बोनस अंक का लाभ मिलेगा , क्योंकि 12वीं के मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री विषय के लिए क्यूश्चन पेपर में कुछ गलती थी, जिसे लेकर छात्रों ने जमकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद बोर्ड ने मैथ और केमिस्ट्री का पेपर देने वाले छात्रों को 2 अंक बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। गणित में चार प्रश्नों के उत्तर में गलती होने पर भी विद्यार्थियों द्वारा अन्य विधि से सही हल किए जाने पर भी अंक प्रदान करने के किए जाएंगे। वही कक्षा 10वीं के छात्रों को अंग्रेजी  में  बोनस मिलेंगे।

उत्तर पुस्तिका गलत चेक की तो शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, यदि उत्तर गलत है, तो शून्य देने के लिए क्रास के साथ शून्य चढ़ाना भी होगा। वहीं जो भी शिक्षक ठीक से मूल्यांकन नहीं करेगा, तो उसे हटा दिया जाएगा। अगर किसी विद्यार्थी के जीरो या 99 अंक आएंगे तो उसकी उत्तरपुस्तिका तीन बार जांची जाएगी। विषय शिक्षक के बाद उप मुख्य परीक्षक व मुख्य परीक्षक भी इनकी कॉपियों को जांचेंगे। आंसरशीट इवैल्युएशन गाइडलाइन के तहत कॉपी चेकिंग में गलती करने वाले टीचर्स को सजा मिलेगी।अगर उन्होंने मूल्यांकन में गलती जैसे नंबर कम या ज्यादा दिए, तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा। जितने भी नंबर कम या ज्यादा होंगे, उनके लिए हर एक नंबर पर मूल्यांकन फीस में से 100 रुपये काट लिए जाएंगे।

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 रिजल्ट सामने होगा।
  • एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

01 April 2024

Rewa News: आज से बढ़ गए रीवा-मऊगंज जिले में जमीनों के दाम, कई क्षेत्रों में तो दोगुने हो गए रेट

एक अप्रैल से प्रभावी हुई नई गाइड लाइन, कई लोकेशन में 100 प्रतिशत तक बढ़ी कीमतें

रीवा। आज यानी एक अप्रैल से कई परिवर्तन होंगे। जमीन खरीदने वालों को अब अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। शासन द्वारा बनाई गई नई गाइड लाइन आज से प्रभावी हो जायेंगी। नई गाइड लाइन लागू होते ही रीवा व मऊगंज जिले के भूमियों के दाम बढ़ जायेंगे। दाम बढ़ते चुकाना पड़ेगा। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी दिन यानी  31 मार्च को देर रात तक रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहे। और बड़ी संख्या में रजिस्ट्री कराई गई।

ज्ञात हो कि रीवा और मऊगंज जिला से पंजीयक महानिदेशक में जमीनों बढ़ाने की कीमतें का प्रस्ताव मांगा था। जिला मूल्यांकन समिति से प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद फाइनल दरें भोपाल भेज दी गई थीं, जिस पर मुहर भी लग गई थी। नई दरें आज 1 अप्रैल से अमल में भी आ जाएंगी। नई दरें लागू होने पर शहर से लेकर गांव तक की जमीनें महंगी हो जाएंगी। लोगों की जमीन की खरीदी करने पर ज्यादा पंजीयन शुल्क अदा करना होगा। कुछ जगहों पर विसंगतियां भी थी। जमीन को दरें एक ही जगह पर अलग अलग थी। उन विसंगतियों को भी दूर किया गया है। 

औसतन 5.5 फीसदी बढ़ाई गई दरें
जमीन की कीमतों में 5 फीसदी अधिकतम वृद्धि की गई है। यह सब कुछ लोकेशन पर हुई रजिस्ट्रियों के आधार पर तय किया गया है। इसमें कुछ ऐसे भी लोकेशन हैं जहां सड़क के एक तरफ दरें अधिक थी और दूसरी तरफ कम थी। लेकिन डिमांड दोनों ही जगह बराबर थी। ऐसे में दोनों ही जगहों पर दरें बराबर की गई हैं। कई ऐसी कॉलोनियां थीं, जिनकी कीमतें कम थीं, उन्हें भी बढ़ाया गया है। 


मऊगंज के कुछ लोकेशन में जमीनों की डिमांड बढ़ी हैं। इसके कारण वहां भी दरों में इजाफा किया गया है। खटखरी कस्बा एरिया है। यहां जमीनों की डिमांड ज्यादा है। जमीन भी महंगी हैं। इसके कारण यहां भी जमीलों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। रीवा और मऊगंज में औसतन 5.5 फीसदी तक जमीनों की कीमतें बढ़ाई गई है। Readmore 
 

Today's Latest Posts by: e4you-portal