REWA NEWS:मंगलवार को शहर के यह रूट रहेंगे डायवर्ट, भूल कर भी इन रास्तो पर न जाएं....
रीवा। शहर की यातायात व्यवस्था हालांकि हर दिन ही एक सी रहती है, किसी भी मुख्य मार्ग से निकले जाम के झाम का सामना करना ही पड़ता है। हालांकि जिस दिन किसी व्हीआईपी का आगमन शहर में होता है तो समस्या और बढ़ जाती है। मंगलवार को भी शहर वासियो को थोड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा सकता है। इस दिन प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रीवा आ रहे हैं।
मार्ग किए परिवर्तित
बता दें कि यातायात विभाग ने एक दिन पूर्व सीएम के कार्यक्रम को लेकर यातायात व्यवस्था बनाते हुए परिवर्तित मार्गो का रूट चार्ट जारी कर दिया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कौन से मार्ग परिवर्तित रहेेंगे। इसलिए मंगलवार को निर्धारित समय पर इन मार्गो में जाने से परेशानी हो सकती है।
भाजपा प्रत्याशी भरेंगे पर्चा
बता दें कि सीएम भाजपा प्रत्याशी जर्नादन मिश्रा का नामांकन दाखिल कराने रीवा पहुंच रहे है। भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह इस बात को लेकर है, वहीं प्रशासनिक अमला भी सीएम के आगमन को लेकर अलर्ट है।