Type Here to Get Search Results !

Comment box

रीवा में T-20 क्रिकेट का महाकुंभ! यह बड़े दिग्गज होंगे शामिल...Rewa news

रीवा में T-20 क्रिकेट का महाकुंभ! यह बड़े दिग्गज होंगे शामिल...

रीवा। आने वाले एक सप्ताह तक रीवा में क्रिकेट का महाकुंभ लगने वाला है, जब रीवा की धरती पर पहली बार एक साथ प्रदेश के सभी 10 संभागों की प्रमुख क्रिकेट टीमे भाग लेंगी। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व. जेएन भाया मेमोरियल टी-20 अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के 15 लीग मैचों सहित सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच के आयोजन का दायित्व रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपा गया है। उक्त जानकारी देते हुये आरडीसीए के मानद सचिव कमल श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि 12 से 17 मई तक रीवा में क्रिकेट के सबसे छोटे व तेज तर्रार स्वरूप के 18 मैच खेले जावेंगे। जिसमें प्रदेश के सभी संभागों के प्रमुख खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के मैच रीवा के तीन क्रिकेट मैदानों एमपीसीए क्रिकेट ग्राउंड, विश्वविद्यालय स्टेडियम एवं महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान में खेले जावेंगे। 12 से 14 मई तक लीग राउंड के मैच होंगे, जिसके तहत प्रतिदिन 5 मैच खेले जावेंगे। पहला मैच सुबह 7.30 बजे से आरंभ होगा, जबकि दूसरा मैच दोपहर 12:30 बजे से खेला जावेगा। यह मैच एमपीसीए क्रिकेट मैदान एवं अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम मे खेले जावेंगे। वहीं दिन का पांचवा मैच महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान में होगा जो सुबह 8 बजे से आरंभ होगा। दोनो सेमी फाइनल मैच 16 मई को एवं फाइनल 17 मई को खेला जावेगा। सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच एमपीसीए क्रिकेट मैदान में खेले जावेंगे, जिनका सीधा प्रसारण यू-ट्यूब चैनल पर किया जावेगा।    

——–
रीवा में पहली बार होगा आयोजन
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में यह अभी तक का सबसे बड़ा आयोजन कहा जा सकता है, क्योंकि रीवा में पहली बार प्रदेश के 10 संभागों की टीमों के प्रमुख खिलाड़ी अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन करेंगे। क्योंकि इस यह टी-20 प्रतियोगिता है, अत: सभी टीमे आक्रामक खेल खेलने का प्रयास करेंगी। जिससे स्थानीय खेल प्रेमियों को रोमांचक व मजेदार खेल देखने का अवश्य मिलेगा।
——–

रंगीन परिधान में होगा खेल
इस प्रतियोगिता में सफेद बाल से मैच खेले जावेंगे तथा खिलाड़ी रंगीन परिधान में खेलेंगे। रीवा मे टीमों के आने का क्रम श्ुारू हो गया है व आज सभी 10 टीमे व मैच आफिसियल्स रीवा पहुॅच जावेंगे। आयोजक रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा मैचों के सफल आयोजन की सभी तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है व नगर के खेल प्रेमियों से अपील की है कि वह मैचों के दौरान तीनों मैच स्थलों पर पहुॅच कर उच्चस्तरीय क्रिकेट का आनंद उठायें।
०००००००००००

Readmore    

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS