सागर जिले में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है एक 16वर्ष की 11वी कक्षा की नाबालिग छात्रा ने स्कूल में एक बच्चे को जन्म दिया और जन्म देने के बाद प्राचार्य के द्वारा पुलिस और एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा गया।
लेकिन अगले दिन मंगलवार को बच्चे का अधजला शव पास के श्मशान घाट में बरामद किया गया।
यह घटना सागर के शाहगढ़ ब्लॉक की एक सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल की बताई जा रही है, जन्म के बाद पास के ही शमशान घाट में बच्चे को जला दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बच्चा जन्म के समय स्वस्थ जीवित था लेकिन मंगलवार को शव जला हुआ श्मशान घाट में मिला। बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिक मां अस्पताल में भर्ती है, पुलिस को कोई बयान नहीं दे रही है। शासकीय स्कूल के प्राचार्य टीकाराम अहिरवार ने बताया कि 108 और पुलिस को सूचना दी गई थी।