Type Here to Get Search Results !

Comment Modal

all memu

मध्यप्रदेश का रीवा रेलवे स्टेशन अब आखिरी स्टेशन नहीं रहेगा वर्ष 2023 Rewa रेलवे के लिए बेहद ही खास - Rewa samachar

2023 में कैसे बदलेगा इतिहास रीवा अब नहीं रहेगा आखिरी रेलवे स्टेशन! – e4you.in


REWA NEWS: 2023 में कैसे बदलेगा इतिहास रीवा अब नहीं रहेगा आखिरी रेलवे स्टेशन!

मध्यप्रदेश का रीवा रेलवे स्टेशन अब आखिरी स्टेशन नहीं रहेगा वर्ष 2023 रेलवे के लिए बेहद ही खास है इस साल रीवा के उन हिस्सों में ट्रेन दौड़ेगी जहां लोगों को उम्मीद ही नहीं थी

इसके साथ ही रीवा जिले में अब रेलवे स्टेशनों की संख्या चार हो जाएगी। यह साल रेलवे में होने वाले विकास की दृष्टि से रीवा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

इसी वर्ष 2023 में रीवा को विकास के पंख लगते नजर आएंगे। जिले में अब दो नए रेलवे स्टेशन और जुड़ने जा रहे हैं जिससे रीवा जिले में रेलवे स्टेशनों की संख्या कुल मिलाकर 4 हो जाएगी रेलवे सूत्रों की मानें तो दोनों ही रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं।

शेष बचे हुए कार्य को जल्द निपटा लिया जाएगा। रीवा से गोविंदगढ़ के बीच रेल लाइन बिछाने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। अब पश्चिम-मध्य रेलवे इन रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन संचालित करने के लिए कमर भी कस चुका है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं जल्द ही रीवा जिले के दो नए रेलवे स्टेशनों से ट्रेन का संचालन होने लगेगा

अभी तक रीवा जिले में मात्र दो ही रेलवे स्टेशन थे जिनमें रीवा रेलवे स्टेशन और डभौरा रेलवे स्टेशन शामिल है किंतु अब दो और रेलवे स्टेशन रीवा जिले में जुड़ जाने से इनकी कुल संख्या चार हो जाएगी।

खास बात यह है कि जिले में रीवा रेलवे स्टेशन के अलावा गोविंदगढ़ और सिलपरा दो नए रेलवे स्टेशन की शुरुआत होने वाली है। वहीं रीवा से सिलपरा और गोविंदगढ़ के बीच

ट्रेन चलाए जाने की भी तैयारी में रेलवे विभाग जुट गया है ऐसी संभावना है कि जल्द ही रीवा-सिलपरा-गोविंदगढ़ के लिए ट्रेन संचालित की जाने लगेगी।

रीवा रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो रेलवे के इतिहास में यह अब तक आखिरी स्टेशन रहा है। किंतु अब पूरे 29 वर्ष बाद रीवा रेलवे स्टेशन से आगे की ओर ट्रेन जाएगी।

जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। अब केवल ट्रेन प्रारंभ करने के लिए हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है।

रीवा से आगे ट्रेन प्रारंभ हो जाने से लोगों को काफी सुविधाएं मिल सकेंगे। लोगों द्वारा इन दो नए रेलवे स्टेशनों से ट्रेन संचालन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS