Type Here to Get Search Results !

Comment box

Rewa Mp- *दोस्त के ऊपर चाकुओ से हमला कर दोस्त की बाईक लूटने बाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*



*लूटी गई बाईक हुई बरामद,मऊगंज सेलार नदी के समीप घटी थी घटना*


*मऊगंज- थाना क्षेत्र के सेलार नदी के समीप दोस्त ने दगाबाजी करते हुए अपने ही दोस्त के ऊपर चाकुओं से हमला करके घायल करने के बाद बाइक लूटकर फरार हो गया,दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच गया,लूट की सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस सक्रिय हो गई,मऊगंज अस्पताल में भर्ती घायल का बयान दर्ज करते हुए पुलिस ने लूट का मामला कायम करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दिया, रात भर आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा,जिसे पुलिस ने सायबर सेल की मदद से पन्नी बगीचे के पास दविस देकर गिरफ्तार कर लिया,और लूटी गई बाईक भी पुलिस ने जप्त कर लिया है*
*इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास सिंगौर के नेतृत्व में ASi कमल बरकड़े,ASI अनन्त मिश्रा की मुख्य भूमिका रही।।*

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS