Type Here to Get Search Results !

Comment box

दुष्कर्मी महंत का रीवा कांड से पहले गोंडा में एक युवती से था प्रेम-प्रसंग, संत के चोले की आड़ में आश्रम में होती थी अय्यासी, जानिए रियल स्टोरी...

रीवा। राजनिवास रेप कांड के मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास के काले कारनामे अब एक के बाद एक पुलिस की जांच में सामने आ रहे हैं। अब महंत के चरि...

 रीवा। राजनिवास रेप कांड के मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास के काले कारनामे अब एक के बाद एक पुलिस की जांच में सामने आ रहे हैं। अब महंत के चरित्र का खुलासा और भी हो रहा है। रेपिस्ट महंत अय्यास तो था ही लेकिन इसके कई लड़कियों से भी संबंध थे, वह किराए सहित अपनी इन्ही महिला मित्रो के साथ अपनी चाहते पूरी करता था। बता दें कि महंत के गिरफ्तारी के बाद से ही उसकी एक युवती के साथ फोटो वायरल होने लगी थी। इस युवती को रीवा का चर्चाओ में बताया जा रहा था लेकिन अब इस एक नया खुलासा यह भी हुआ है कि महंत का गोंडा में भी एक युवती के साथ संबंध था। महंत जिस आश्रम में रहता था वहां उस युवती का काफी आना जाना था और वह वहां भी अय्यासी में कमी नही रखता था। शराब-सिंगरेट सहित गांजा जैसे मादक पदार्थो का शौखिन महंत यह सब अपने चेलों से मांगता था। महंत की अय्यासी की खबर गो गोंडा के लोंगो को तब लगी जब वह एक मामले में गिरफ्तार हुआ। उससे पहले युवती से प्रेम प्रसंग का खुलासा हो चुका था। जिसको लेके काफी विवाद भी वहां हुआ था। वही रीवा में भी युवती से संबंध का चर्चा तेज है। बता दें कि बीच मे यह भी चर्चा थी कि गुढ़ की रहने वाली महंत की महिला मित्र ने ही उसे भागने में मदद भी की थी। हालाकिं बाद में पुलिस ने ऐसे किसी महिला मित्र को गिरफ्तार नही किया। अब भी इस बात को लेके संसय बना हुआ। बता दें कि महंत सीताराम दास ने अपनी गोंडा में रामजानकी मंदिर की महंती मिलने के महज कुछ दिन बाद ही वहां गोली चलवाई थी जिसमे वह 8 माह तक जेल में भी रहा।

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS