रीवा News: उप मुख्यमंत्री जी क्यों कमजोर पर रौब झाड़ रहे है? जैसे आउट सोर्स को फटकार लगाते है ऐसे ही कभी डाक्टर को भी लगा कर दिखाए
November 24, 2024
रीवा News: उप मुख्यमंत्री जी जैसे आउट सोर्स को फटकार लगाते है ऐसे ही कभी डाक्टर को भी लगाये- उप CM राजेन्द्र शुक्ला रीवा के सरकारी अस्पताल में कार्यरत आउट सोर्स कार्मचारियो की फटकार लगाते हुये कहा कि जब हाथ जोडकर नौकरी मागते हो तो अब तुम्हें अपनी कोई मांग रखने अधिकार नही है।