अदम्य साहस और वीरता की प्रतीक हैं वीरांगना रानी दुर्गावती
को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डी. मोहन यादव ने कहा कि बीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती शौर्य और बलिदान के स्मरण, नारी सशक्तिकरण एवं सम्मान का दिन है। रानी दुर्गाबती अदम्य साहस और वीरता की प्रतीक थीं। उनके जीवित रहते कभी भी मुगल, पठान, सुल्तान या अन्य कोई भी आक्रांता गोंडवाना की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सका। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना में हितग्राहियों के के खाते में सिंगल क्लिक से 1934 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि अंतरित की। साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना का शुभारंभ और क्षेत्र के विकास के लिये 5 करोड़ 547 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नारी सम्मान सर्वोपरि है। सभी वर्ग की महिलाओं के लिये अनेक हितग्राही और स्वरोजगारमूलक योजनाएं प्रभावी रूप से संचालित
की जा रही हैं।