MP: मोहन सरकार की नाबालिग रेप पीड़िताओं के लिए पहल, रेप पीड़िताओं को महीने में ₹4000 की मदद करेगी सरकार
October 23, 2024
उसके नवजात शिशु के लिए स्वास्थ्य बीमा कवर भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा योजना के तहत दुष्कर्म पीड़िताओं से जन्मे बच्चों को एक ही जगह पर स्वास्थ्य सुविधाएं, उनकी परवरिश, शिक्षा पुलिस सहायता और काउंसलिंग जैसी सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत जहाँ नाबालिग को मानसिक आघात से उबरने के लिए उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी तो पीड़िता की पढ़ाई न छूटे इसका भी ध्यान दिया जाएगा। यदि संबंधित बालिका कोई व्यावसायिक प्रशिक्षण लेना चाहे, तो उसे 23 साल की उम्र तक या रोजगार मिलने तक हर माह 4 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।