Type Here to Get Search Results !

Comment box

Ladli बहना योजना: सरकार की उदासीनता के चलते नई बहनों के अधिकार अधर में

मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी तब से अब तक योजना में कोई नई फॉर्म नहीं भरे गए हैं इस योजना की पात्रता के अनुसार लाखों नई लाडली बहाने फार्म भरने का इंतजार कर रही है लेकिन सरकार तीसरा चरण ओपन नहीं कर रही है क्योंकि सरकार को पता है कि अब बची हुई पात्र महिलाएं अपने फार्म भरने की मांग को नहीं उठायेगी और यह सच भी है की बची हुई लाडली बहाने हम भरने के लिए आवाज नहीं उठा रही हैं। 


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के हटने के बाद केवल दो अपडेट हुए हैं 


1. अपडेट यह है की लाडली बहन पोर्टल में नए मुख्यमंत्री की फोटो लग गई है 

2. अपडेट यह है कि रक्षाबंधन में ढाई सौ रुपए अतिरिक्त दिया गया।


सितंबर महीने में सुनाई दे रहा है कि फिर से 1250 रुपए ही मिलेंगे ₹1500 नहीं मिलेंगे जब कोई त्यौहार आएगा तब लाडली बहनों को ढाई सौ रुपए अतिरिक्त मिलेंगे।


नई लाडली बहाने क्या सोचती हैं 

नई लाडली बहाने सोचती हैं कि या तो सरकार योजना को बंद कर दे या तो सरकार नई बहनों को भी शामिल करें लेकिन वह केवल यह सोच ही रही है इसके लिए आवाज नहीं उठा रही है इसी कारण सरकार तीसरा चरण चौथा चरण अभी चालू नहीं करेगी।

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS