Type Here to Get Search Results !

Comment box

Rewa News: विश्वस्तरीय बन रहा रीवा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जा रहा सुविधाओं का विस्तार

Rewa News: विश्वस्तरीय बन रहा रीवा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जा रहा सुविधाओं का विस्तार

लिफ्ट, एस्केलेटर एग्जीक्यूटिव लाउंज, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट सहित कई सुविधाएं रहेंगी शामिल 

रीवा। सोमवार २६ फरवरी को पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत 41 हजार करोड की रेल परियोजनाओं के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शुभारंभ एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अण्डर पास का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। देश भर के रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेलवे के विकास की बड़ी मंशा के अनुरूप रीवा रेलवे स्टेशन के स्वरूप में भी व्यापक परिवर्तन कर यहां यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।

यह होंगे विकास कार्य 
रीवा रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह डेवलप करने की योजना है। लिफ्ट, एस्केलेटर एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, किड्स गेमिंग जोन, दिव्यांगजन सुविधाएं, बेहतर पार्किंग, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, फ्री वाई-फाई, दोनों तरफ से प्लेटफार्म पर एंट्री-एग्जिट गेट, बेहतर लाइटिंग, ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा। 

 बताया जा रहा है रीवा में कुल 17.5 करोड़ की लागत से यह पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही स्टेशन में 3 नए प्लेटफार्म भी बनकर तैयार हो गए हैं। पहले यहां केवल दो प्लेटफार्म मौजूद थे। लेकिन 3 नए प्लेटफार्म बन जाने से कुल प्लेटफार्मों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। नए प्लेटफार्म बढ़ने के बाद से यहां नई ट्रेनों के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल रीवा-सतना रेलवे लाईन के दोहरीकरण के निर्माणाधीन होने की वजह से कई ट्रेनों के आने की संभावनाएं ठंडे बस्ते में पड़ी हुई हैं। 

30 साल की जरूरतों का ध्यान 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 6 अगस्त को देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों सहित मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखी थी। इन स्टेशनों को 982.3 करोड़ रुपए की लागत से नए रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें भोपाल और जबलपुर रेल मंडल के 22 स्टेशन शामिल थे। बता दें कि इन स्टेशनों को अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर री-डेवलप किया जा रहा है।  
 

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS