Type Here to Get Search Results !

Comment box

लोकसभा चुनाव लड़ेंगी कंगना, पिता ने किया कन्फर्म - mama news

लोकसभा चुनाव लड़ेंगी कंगना, पिता ने किया कन्फर्म
mamaji [ e4you.in ]। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। उनके पिता अमरदीप रनौत ने खुद इसकी पुष्टि की है कि कंगना लोकसभा इलेक्शन में ताल ठोंकने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कंगना बीजेपी के टिकट पर

ही इलेक्शन

लड़ेंगी। जब

उनसे यह पूछ

गया कि वह

किस सीट से

खड़ी होंगी, तब

उन्होंने कहा

कि यह फैसला

तो पार्टी लेगी। कंगना रनौत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो दिन पहले ही मुलाकात की थी। यह मीटिंग कुल्लू स्थित एक्ट्रेस के घर पर हुई थी। कंगना रनौत ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि इस संगठन ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और अभी भी राष्ट्र को एकजुट करने के लिए यह काम कर रहा है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मेरी क्रांतिकारी विचारधारा

आरएसएस से मेल खाती है, इसलिए मैं इस देशभक्त संगठन की कार्यप्रणाली से प्रभावित हूं। रनौत ने कहा कि जब आरएसएस से प्रशिक्षित लोग सत्ता में आए तो जो काम 70 साल में नहीं हो सका, वह सिर्फ 8 से 10 साल में हो गया।

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS