30 December 2023

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने रेप के मामले में दोषी

नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने बलात्कार के दोषी:काठमांडू कोर्ट ने आरोपों को सही करार दिया; सितंबर 2022 में हुआ था केस 23 साल के संदीप लामिछाने नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं। नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने बलात्कार के दोषी पाए गए हैं। उन्हें काठमांडू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने रेप का दोषी करार दिया।
Sandeep Lamichhane: आईपीएल खेलने वाले नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने रेप केस में दोषी साबित 

नेपाल के पूर्व कप्तान और आईपीएल में खेल चुके क्रिकेटर संदीप लामिछाने को काठमांडू की जिला अदालत ने रेप केस में दोषी पाया है। लामिछाने पर 17 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप था।

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि लामिछाने ने 2022 अगस्त में काठमांडू के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद लामिछाने को गिरफ्तार कर लिया गया था।

लामिछाने को दोषी पाए जाने के बाद अब उनकी सजा का फैसला किया जाएगा।

लामिछाने नेपाल के लिए एक स्टार क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था।

इस फैसले के बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAN) ने लामिछाने को नेपाल क्रिकेट टीम से निलंबित कर दिया है।

लामिछाने के दोषी पाए जाने से नेपाल क्रिकेट में खलबली मच गई है। Readmore 

Today's Latest Posts by: e4you-portal