H9N2 VIRUS - दुनियाभर में अलर्ट जारी
प्रो-मेड नाम के एक सर्विलांस प्लेटफॉर्म ने चीन में निमोनिया को लेकर दुनियाभर में अलर्ट जारी किया है। ये प्लेटफॉर्म इंसानों और जानवरों में फैलने वाली बीमारियों की जानकारी रखता है। प्रो-मेड ने कोरोना को लेकर भी दिसंबर 2019 में एक अलर्ट जारी किया था। प्रो-मेड की रिपोर्ट के मुताबिक ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इस बीमारी ने कब फैलना शुरू किया। प्लेटफॉर्म ने ये भी नहीं बताया कि ये बीमारी सिर्फ बच्चों तक सीमित है या युवाओं और बुजुर्गों को भी अपनी चपेट में ले रही है।
H9N2 VIRUS - फेस मास्क पहनो और सावधान रहो
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस बारे में अधिक जानकारी जुटा जा रही है। चीन में भारी ठंड पड़ रही है और आने वाले दिनों में वहां का तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस होने वाला है। चीन के वातावरण पर्यावरण और भारत के वातावरण पर्यावरण में काफी अंतर है। हम WHO की निष्कर्ष का इंतजार कर रहे हैं तब तक आम नागरिकों को चाहिए कि वह फेस मास्क पहनेऔर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भारत में समाचार लिखे जाने तक H9N2 का एक भी मामला सामने नहीं आया था।