मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरने की संभावना
नर्मदापुरम बैतूल
छिंदवाड़ा, मंडला, डिंडौरी,
दमोह और गुना में अगले
24 घंटे में 30 से 40
किलोमीटर प्रति घंटे की
रफ्तार से हवाएं चलने
और छोटे आकार के ओले
गिरने की संभावना जताई
गई है।
मौसम विभाग ने
इन जिलों में ऑरेंज
अलर्ट जारी किया है।
इंदौर, भोपाल, सागर,
रीवा और शहडोल संभाग
के जिलों में हल्की बारिश
हो सकती है।