Type Here to Get Search Results !

Comment Modal

all memu

MP चुनाव मे कौनसी स्कीम पड़ेगी भारी लाडली बहना योजना या नारी सम्मान योजना! - Mp - Bhopal Samachar Hindi News

MP Politics: MP चुनाव मे कौनसी स्कीम पड़ेगी भारी लाडली बहना योजना या नारी सम्मान योजना!

शिवराज सिंह चौहान ‘मामा’ के नाम से मध्य प्रदेश की युवतियों और महिलाओं के साथ एक साथ स्नेह रिश्ता जोड़ते हैं ये चुनावी रूप से भी फायदेमंद है चुनाव से ठीक पहले उन्होंने ‘लाड़ली बहना योजना’ के जरिये महिलाओं के बैंक खातों में पैसा डालना शुरू किया कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है इस योजना से आकर्षित महिलाओं का ध्यान अपनी ओर खींचना।

मध्य प्रदेश में 2.6 करोड़ से ज्यादा महिला वोटर हैं और विधानसभा चुनाव में तीन महीने से भी कम वक्त रह गया है पंचायत आज तक में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना को लेकर पूछा गया तो दोनों के अपने अपने दावे रहे दोनों ही एक दूसरे की योजनाओं की कॉपी करने का आरोप लगाते रहे।

कांग्रेस का दावा है कि शिवराज सिंह सरकार ने लाड़ली बहना योजना उसकी स्कीम की कॉपी कर बनाया है बीजेपी का भी कांग्रेस पर बिलकुल यही आरोप है

हुआ ये था कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अपनी चुनावी गारंटी स्कीम पर काम करना शुरू कर दिया था. बताते हैं कि कांग्रेस महिलाओं से नारी सम्मान योजना को लेकर फॉर्म भी भरवाने लगी थी।

तभी बीजेपी सरकार को इसकी भनक लग गयी और – फिर एक दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के खाते में 1000 रुपये भेजे जाने की घोषणा कर डाली।

कांग्रेस को लगा ये तो खेल हो गया फिर कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कमलनाथ ने शिवराज सरकार के मुकाबले मध्य प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये महीना देने का ऐलान कर दिया और – अब उसी मुद्दे पर महिलाओं का खैर-ख्वाह बनने की होड़ मची हुई है।

लाड़ली योजना के सवाल पर कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने पंचायत आज तक के मंच से यहां तक बोल दिया कि हजार-बाहर सौ में कोई महिलाओं को खरीद नहीं सकता लेकिन जब ये पूछा गया कि क्या कांग्रेस यही काम 1500 रुपये में कर सकती है तो वो अलग दलीलें देने लगीं।

क्या है शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना

महिलाओं के खाते में 1000 रुपये डालते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगे चल कर ये राशि बढ़ा दी जाएगी और ये 3000 रुपये प्रति – महीने तक हो सकती है

मतलब, ऐसा तभी हो सकता है जब मध्य प्रदेश की महिलाएं बीजेपी को वोट देकर सत्ता सौंप दें हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि बीजेपी के चुनाव जीतने पर शिवराज सिंह चौहान ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

लाड़ली बहना योजना को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने बताया था, जैसे-जैसे सरकार के पास पैसा आएगा ये राशि क्रमश: 1250, 1500, 1750 और आखिर में 3000 रुपये तक पहुंच जाएगी

कमलनाथ की नारी सम्मान योजना

कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना लाने का वादा किया है. ये कांग्रेस की चुनावी गारंटी स्कीम का हिस्सा है कांग्रेस की नारी सम्मान स्कीम के तहत

महिलाओं के हर महीने 1500 रुपये देने का वादा किया गया है बीजेपी से अपनी योजना को बेहतर बताने के लिए कांग्रेस की तरफ से 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने का भी वादा किया गया है

कांग्रेस ये समझाने की कोशिश कर रही है कि सिलिंडर का दाम कम कर देने से भी महिलाओं के खर्च में 7000 रुपया सालाना बचत होगी

कांग्रेस के वादे को काउंटर करने के लिए बीजेपी सरकार ने उज्ज्वला स्कीम वाले सिलिंडर पर सब्सिडी बढ़ा दी है ऐसे में 750 रुपये का सिलिंडर खरीदने पर 350 रुपये का कैशबैक मिल जाता है यानी इस योजना की पात्र महिलाओं के लिए सिलिंडर 450रुपये का ही पड़ता है

देखा जाये तो कांग्रेस के चुनावी वादे से अभी से कम है, लेकिन ये सिर्फ उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए ही है. वैसे शिवराज सिंह चौहान ने बाकी महिलाओं के लिए भी ऐसा ही कोई उपाय किये जाने की उम्मीद जगा रखी है।


Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS