Type Here to Get Search Results !

Comment box

Indian Railway : ट्रेन से एक जगह से दूसरे शहर कैसे भेजें अपनी Bike, जानें- कितना लगेगा किराया....

Indian Railway : ट्रेन से एक जगह से दूसरे शहर कैसे भेजें अपनी Bike, जानें- कितना लगेगा किराया....

How To Parcel Bike to train आज के समय में ट्रांसपोर्ट एक सबसे सहज और सरल सुविधा है और आए दिन कोई एक व्यक्ति किसी दूसरे शहर कभी नौकरी की खातिर, तो कभी उच्च शिक्षा के लिए जाता ही है और आज के समय में पोस्ट बदली यानि ट्रांसफर होना भी एक बेहद रेगुलर प्रक्रिया है फिर चाहे सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट! 

ऐसे में सबसे बड़ी समस्या आती है ट्रांसपोर्ट से वाहन यानि बाइक या स्कूटर को एक शहर से दूसरे शहर ले जाने की। लेकिन क्या आप जानते हैं ट्रेन इसका एक सबसे सरल और आसान तरीका है। आईए बताते हैं आपको कैसे आप ट्रेन से Bike या Scooter  को एक जगह से दूसरे जगह भेज सकते हैं। ab

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और क्या आप जानते हैं कि (Indian Railway Transport) जिस ट्रेन से आप सफर करते हैं उस ट्रेन से आपकी कार या बाइक भी दूसरे शहर जा सकती है। आईए जानते हैं कैसे? 

क्या हैं Indian Railway Transport के तरीके?

Indian Railway Transport के पास आपके सामान को भेजने के दो तरीके हैं पहला पार्सल और दूसरा लगेज और साफ तौर पर आप समझ ही गए होंगे कि लगेज का मतलब है सामान एक जगह से दूसरी जगह तक अपने साथ ले जाना और पार्सल का अर्थ है समान को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजना। 

Bike पार्सल करने के लिए क्या करें? 

  • सबसे पहले अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन जाएं और पार्सल काउंटर से पार्सल से जुड़ी सभी जानकारी एकत्रित कर लें। 
  • संबंधित डॉक्युमेंट्स को तैयार करें और उनकी कॉपी अपने साथ रखें। 

कितना देना होगा किराया? 

रेलवे किसी भी पार्सल या लगेज का चार्ज उसके वजन से करता है और पार्सल से लगेज के चार्जेस ज्यादा होते हैं। 500 किमी की दूरी पर बाइक या स्कूटर भेजने का चार्ज लगभग 1200 रु आता है, वहीं बाइक को पैक करवाने का खर्च अलग से होता है। 

Indian Railway Transport के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स 

  • बुकिंग कम से कम एक दिन पहले करवाएं। 
  • बाइक का रजिस्ट्रेशन, बीमा आदि के कागज साथ रखें। 
  • आधार, ड्राइविंग लाइसेंस भी साथ रखें। 
  • बाइक को अच्छे से पैक करवाएं। 
  • बाइक का टैंक खाली होना चाहिए, उसमें पेट्रोल होने पर 1000 रु का जुर्माना आपको भरना होगा। 

कौन करवा सकता है बुकिंग?

बाइक या स्कूटर को किसी के द्वारा भी बुक करवाया जा सकता है, जरूरी नहीं है कि जिसकी बाइक हो वही हो, लेकिन बाइक की RC और बीमा के कागज होना जरूरी है। ये सुबह 10 से 5 बजे के बीच कभी भी बुक किया जा सकता है। 

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS