Type Here to Get Search Results !

Comment box

TATA पंच के लिये मुसीबत बनेगा Alto 800 का खतरनाक लुक, ताकतवर इंजन के साथ लक्ज़री फीचर्स बनायेगे लोगो के दिलो में जगह

TATA पंच के लिये मुसीबत बनेगा Alto 800 का खतरनाक लुक, ताकतवर इंजन के साथ लक्ज़री फीचर्स बनायेगे लोगो के दिलो में जगह

Maruti Alto 800 का डिज़ाइन

आपको बता दें कि यह नई जेनरेशन ऑल्टो 800 हार्ड डेक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं, डिजाइन की बात करें तो नए हेडलैंप और टेल लैंप के साथ यह आकर्षक लुक देगी। इसके साथ ही इसमें स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल बंपर मिलेगा। वहीं उम्मीद की जा रही है कि सबसे बड़ा बदलाव इसकी लंबाई और चौड़ाई में किया जाएगा। मारुति सुजुकी तीन ट्रिम्स एसटीडी, एल और वी में नई कार पेश करती है। इसके अतिरिक्त, एल ट्रिम को सीएनजी किट के साथ भी पेश किया जाता है |

जाने Maruti Alto 800 कब हो सकती है लांच

Maruti Alto 800 के इस नए वेरिएंट को 18 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए ब्लॉक योर डेट इनविटेशन भेजा है। ये चार ट्रिम्स हैं Std (O), LXi (O), VXi और VXi+। (ओ) आ सकता है।

Maruti Alto 800 के धासु फीचर्स

कंपनी इस कार में एसयूवी जैसा बड़ा केबिन स्पेस देने जा रही है। फीचर्स की बात करें तो इसमें Android Auto के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर-साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,कीलेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे विकल्प दिए जा सकते हैं

Maruti Alto 800 में मिलेंगे बहुत कलर ऑप्शन

मारुति ऑल्टो 800 6 कलर ऑप्शन- सिल्की सिल्वर, अपटाउन रेड, मोजिटो ग्रीन, ग्रेनाइट ग्रे, सॉलिड व्हाइट और सेरुलियन ब्लू में उपलब्ध है। इसके अलावा हैचबैक छह मोनोटोन कलर ऑप्शन- सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड में उपलब्ध होगी।

Maruti Alto 800 का पॉवरफुल इंजन

कंपनी इसमें 796 सीसी का बीएस6 इंजन देगी। इस इंजन को मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल पर 22.05 किमी/लीटर और सीएनजी पर 31.59 किमी/किग्रा का माइलेज देती है। इसमें 850 का कर्ब वेट, अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस मिलता है

Maruti Alto 800 की अनुमानित कीमत

मध्यम वर्गीय परिवारों की पहली पसंद मारुति ऑल्टो 800 को अब मारुति सुजुकी ने 3.39 लाख के माइलेज और 34 किमी के माइलेज के साथ अपग्रेडेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया है। मारुति ऑल्टो 800 में बीएस6 इंजन नाइट्रोजन ऑक्साइड को 25 फीसदी तक कम करता है। सुरक्षा मानकों में वृद्धि के कारण, कार की कीमत अब बेस संस्करण के लिए 2.94 लाख रुपये, एलएक्सआई मॉडल के लिए 3.5 लाख रुपये और वीएक्सआई संस्करण के लिए 3.72 लाख रुपये है। इससे पहले ऑल्टो 800 की कीमत 2.67 लाख रुपये से शुरू हुई थी। ऐसे में नई ऑल्टो की कीमत पहले के मुकाबले 22,000 से 28,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। Readmore 

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS