Type Here to Get Search Results !

Comment box

Rewa News11: रीवा से गोविंदगढ़ के बीच रेल लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है. और अब WCR इन रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन चलाने के लिए अपनी कमर कस चुका है

MP News: अब नहीं रहेगा रीवा आखिरी रेलवे स्टेशन, जानिए 2023 में कैसे बदलेगा इतिहास

Rewa News: रीवा से गोविंदगढ़ के बीच रेल लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है. और अब WCR इन रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन चलाने के लिए अपनी कमर कस चुका है

रीवा. साल 2023 रेलवे के लिए बेहद खास है. क्योंकि साल 2023 में रीवा के उन हिस्सों में ट्रेन दौड़ेगी जहां लोगों को उम्मीद नहीं थी. और अब जिले में अब कुल चार रेलवे स्टेशन होंगे. इसी वर्ष रीवा सीधी रेल मार्ग में टनल बन कर तैयार हो जाएगा. इसलिए ये साल रेलवे में होने वाले विकास की दृष्टि से रीवा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.

रीवा वासियों के लिए खुशखबरी की बात ये है किवर्ष 2023 में रीवा के विकास में पंख लगते नजर आएंगे. जिले में अब दो नए रेलवे स्टेशन जुड़ने जा रहे है. इससे रीवा में अब रेलवे स्टेशन की संख्या अब 4 हो जाएगी. दोनों ही स्टेशन बन कर तैयार है. बचा काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. रीवा से गोविंदगढ़ के बीच रेल लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है. और अब WCR इन रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन चलाने के लिए अपनी कमर कस चुका है.

इसी महीने रीवा-सिलपरा- गोविंदगढ़ ट्रेने चलने की तैयारी

खास बात यह है कि जिले में रीवा रेलवे स्टेशन के अलावा गोविंदगढ़ और सिलपरा दो नए रेलवे स्टेशन की शुरुआत होने वाली है. वहीं रीवा से सिलपरा और गोविंदगढ़ के बीच जनवरी 2023 से ट्रेन चलाए जाने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है. अब तक रीवा में सिर्फ दो रेलवे स्टेशन थे. रीवा रेलवे स्टेशन और डभौरा रेलवे स्टेशन लेकिन अब दो और रेलवे स्टेशन के जुड़ जाने से रेलवे स्टेशन की संख्या कुल 4 हो जाएगी

पूरे 29 साल बाद ट्रेन रीवा से आगे जाएगी

अब तक रीवा रेलवे के इतिहास में रीवा स्टेशन आखिरी स्टेशन रहा है. लेकिन पूरे 29 साल बाद ट्रेन रीवा से आगे जाएगी. तैयारी पूरी हो चुकी है अब केवल इंतजार है तोट्रेन शुरू करने के लिए हरी झंडी मिलने का.

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS