06 January 2023

MP GOVT JOB 2023: नए साल में MP में 12727 पदों पर होगी नियुक्तियां

MPPEB Vacancy 2023

MPPEB Vacancy 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नौकरी की आस लगाए युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।

MPPEB Vacancy 2023: मध्य प्रदेश में नौकरी की आस लगाए युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। आने वाले समय में एमपीपीईबी द्वारा विभिन्न विभागों की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। कई विभागों के लिए तो एमपीपीईबी द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

एमपीपीईबी नए साल में विभिन्न विभागों में 12727 पद भरेगा। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि एमपीपीईबी ने जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्ररक्षक के 1979 पद, सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट व स्टेनोग्राफर के 2716 पद, पटवारी व अन्य के 7983 पदों पर वैकेंसी निकाली है। अभ्यर्थी आगामी 5 जनवरी 2023 से 20 मार्च 2023 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पटवारी भर्ती प्रोसेस

पटवारी के लिए 7983 पदों पर वैकेंसी

एमपीपीईबी ने पटवारी समेत 7983 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। अभ्यर्थी 5 से 19 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 24 जनवरी तक फार्म करेक्शन किया जा सकेगा। परीक्षा 15 मार्च से से दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम के 5.30 बजे तक आयाजित की जाएगी।

उम्र-18 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा में छूट दी जाएगी।

परीक्षा केन्द्र- परीक्षा के लिए भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर को केन्द्र बनाया गया है।

परीक्षा सिलेबस- लिखित परीक्षा 2 सौ अंक की होगी। 100 अंक के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे 100 अंक के पेपर में सामान्य ज्ञान और अभिरूचि, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता आक्र सामान्य प्रबंधन के प्रश्न पूछे जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, पटवारी चयन के लिए सीपीसीटी स्कोर कार्ड, हिंदी टायपिंग, कम्प्यूटर दक्षता पास होना जरूरी है। सीपीसीटी पास न होने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी को प्रोबेशन पीरियड 3 साल के अंदर यह परीक्षा पास करनी होगी, परीक्षा पास न होने पर नियुक्ति कैंसल कर दी जाएगी।

फीस- अनारक्षित वर्ग के लिए 5 सौ रूपए एप्लिकेशन फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपए का भुगतान करना होगा।

जेल प्रहरी, वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक पर 1979 पदों पर वैकेंसी

जेल प्रहरी, वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक के 1979 पदों के लिए अभ्यर्थी 20 जनवरी से 3 फरवरी 2023 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 20 जनवरी से 8 फरवरी 2023 तक फार्म में करेक्शन किया जा सकेगा। परीक्षा 11 मई 2023 को होगी।

योग्यता- किसी भी विषय में 12वीं पास

आयु सीमा- 18 से 33 साल। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को छूट

चयन- लिखित और फिजिकल टेस्ट

फिजिकल टेस्ट- चार घंटे में 25 किमी और महिला अभ्यर्थी को 4 घंटे में 14 किमी चलना होगा।

सैलरी- 5200-20200, 1900 ग्रेड पे

आवेदन शुल्क- अनारक्षित वर्ग के लिए 520 और आरक्षित व दिव्यांगो के लिए 250 रूपए लगेंगे।

2 मिनट 50 सेकंड में 8 सौ मीटर दौड़

बताया गया है कि जेल प्रहरी फिजिकल टेस्ट मे पुरूष अभ्यर्थी को 2 मिनट 50 सेकंड में 8 सौ मीटर दौड़ पूरी करनी होगी। 7.260 किग्रा का गोला 16 फिट तक फेंकना होगा। महिला अभ्यर्थी को 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी। 4 किग्रा का गोला 16 फिट तक फेंकना होगा। फिजिकल टेस्ट सिर्फ क्वालीफाई करना जरूरी है। दौड़ मे फेल होने पर गोला फेंक में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

स्टेनो टायपिस्ट, स्टनोग्राफर सहित 2716 पदों पर नौकरी

सहायक ग्रेड 3, स्टेनो टायपिस्ट, स्टेनोग्राफर सहित 2716 पदों के लिए अभ्यर्थी 6 मार्च से 20 मार्च के मध्य ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फार्म में संशोधन 25 मार्च तक किया जा सकेगा।

योग्यता- किसी भी विषय में 12वीं पास के साथ ही सीपीटी टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी टायपिंग पास करना जरूरी है।

आयु सीमा- 18 से 40 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

परीक्षा- 5 अगस्त 2023

पेपर- परीक्षा में 6 विषयां में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 100 अंक का होगा। सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य अभिरूचि के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा ऑनलाइन होगी।

मैनिट में वैकेंसी

भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान मैनिट में फार्मासिस्ट, टेक्निकल असिसटेंट और टेक्निशियन के 49 पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी 4 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी के चयन के लिए ट्रेड और रिटन टेस्ट लिया जाएगा। ट्रेड टेस्ट सिर्फ क्वालीफाई होगा। आवेदन फीस 5 सौ है।

फार्मासिस्ट- 1 अनारक्षित

टेक्निकल असिस्टेंट- 22 पद जिसमें अनारक्षित 11, ईडब्ल्यूएस- 2, ओबीसी-5, एसस-3, एसटी-1 दिव्यांग के लिए 1 पद है। यह वैकेंसी 11 विभागों के लिए है।

टेक्नीशियन- 26 पद, जिसमें 13 अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस-2, ओबीसी-7, एससी-3, एसटी-1 व इनमें से एक पद दिव्यांग के लिए व दो पद भूतपूर्व सैनिक के लिए है। यह वैकेंसी 13 विभागों के लिए है।

एमपी टीईटी 2023

मप्र में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी एमपी टीईटी 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। मप्र पीईबी की ओर से एमपी एमपी टीईटी की रजिस्ट्रेशन तारीखों की घोषणा हो गई है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एमपी टीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2023 से प्रारंभ होगी।

भर्ती से जुड़ी खास बातें

पंजीयन- 12 से 27 जनवरी तक अभ्यर्थी फार्म भर सकेंगे। करेक्शन की तिथि 27 से 1 फरवरी तक है।

परीक्षा- 1 मार्च से प्रारंभ

योग्तया- अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय मेंं मास्टर्स की डिग्री के साथ बीएड होना चाहिए।

आयु- 21 से 40 तक होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग 660 और आरक्षित वर्ग के लिए 360 तय की गई है।

Today's Latest Posts by: e4you-portal