Type Here to Get Search Results !

Comment box

Rewa - पति ने देखा कि उसकी पत्नी और अधेड़ के बीच बगीचे में शारीरिक संबंध बन रहे थे, ,यह देख वह आग बबूला हो गया और पत्नी के साथ मिलकर अधेड़ की गला घोटकर हत्या कर दी। - Murder due to love affair

रीवा। यह मामला गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी के एक गांव का है, जहां महिला और उसके पति ने महिला के अधेड़ प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी।मामला लालगांव चौकी का है जहा मौहरिया के रहने वाले राजकुमार मिश्रा उम्र 63 वर्ष का शव लावारिश हालत में मिला था, पहले तो हार्ट अटैक की आशंका थी लेकिन परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे जिसके बाद जब मामले की जांच की गई तो मामला हत्या का ही निकला। बताया गया कि राजकुमार मिश्रा पुत्र रामपाल मिश्रा उम्र 63 वर्ष और सुनीता कोल पति श्याम लाल कोल निवासी मौहरिया का प्रेम प्रसंग चल रहा था, घटना दिनांक के दिन इनकी फोन पर बात हुई और सुनीता बच्चो को घर में छोड़ अपने अधेड़ प्रेमी से मिलने बगीचे में जा पहुंची। इसी बीच संगीता का पति श्यामलाल कोल शादी समारोह से वापस लौटा और देख तो संगीता घर में नहीं थी, बच्चो से पूछा तो कोई जानकारी नहीं मिली। श्यामलाल बीबी की तलाश में बगीचे की तरफ चल दिया। जहां देखा कि उसके पत्नी और अधेड़ के बीच शारीरिक संबंध बन रहे थे, इसे देख वह आग बबूला हो गया और पत्नी के साथ मिलकर अधेड़ की गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से इस घटना का खुलासा किया

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS