विंध्य के सबसे बड़े शासकीय
ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में
पढ़ने वाले छात्रों को इस भीषण
गर्मी में जल संकट का सामना
करना पड़ रहा है।
इस समस्या को उठाते हुए
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने
प्राचार्य कक्ष का घेराव किया। छात्रों
का कहना था कि जितनी अधिक
संख्या में यहां विद्यार्थी पढ़ रहे हैं,
उस हिसाब से शीतल जल की
व्यवस्था नहीं है। ऐसे में विद्यार्थी
परेशान हो रहे हैं। टीआरएस
कॉलेज एनएसयूआई के अध्यक्ष
पंकज उपाध्याय ने कहा कि यहां
लगभग 15000 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है ।