अगले तीन दिन फिलहाल गर्मी से किसी
प्रकार की राहत मिलने की संभावना नहीं
बन रही है। 21 अप्रैल की रात से 22
अप्रैल की सुबह तक रीवा जिले में तेज
हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का
अनुमान लगाया गया है। जिससे कुछ
घंटों के लिये चिलचिलाती धूप के साथ
गर्म हवाओं से राहत मिल सकती है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण मध्य अरब
सागर एवं आंध्रप्रदेश तट पर चक्रवाती
परिसंकरण निर्मित हुआ है जिसकी वजह
से ईरान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो
रहा है और यही पश्चिमी विक्षोभ से रीवा
में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की
संभावना बन रही है।
सोमवार को भी गर्मी से किसी
तरह की राहत नहीं मिली। अधिकतम
तापमान 44.4 डिग्री पर दर्ज हुआ।