Type Here to Get Search Results !

Comment box

Rewa news11 - रीवा में 29 April को फिर से रोजगार मेला

रोजगार मेला, जिला रीवा(29.04.2022)

मध्यप्रदेश शासन की जाब फेयर योजना अन्तर्गत कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार रोजगार कार्यालय यशस्वी ग्रुप तथा गवरमेंट आई. टी. आई. कालेज रीवा के संयुक्त तत्वावधान में जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर रोजगार प्रदान किये जाएंगे।

बेरोजगार आवेदक http://mprojgar.gov.in/JobSeekerRegistration

से रोजगार पन्जियन करके https://forms.gle/vrjdMMaMF6neys857

गूगल फॉर्म्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी योग्यता सहित 29.04.2022 तक आवेदन पत्र अपलोड कर सकते है।

  रोजगार मेले का आयोजन Govt. ITI College, रीवा में दिनाँक 29.04.2022 को सुबह 10 बजे से किया गया है।

Please share with needy candidates.

बेरोजगार आवेदक रोजगार सम्बन्धित जानकारी के लिए टेलिग्राम लिंक https://telegram.me/remotegyan से ज्वाइन कर सकते हैं।

Rewa Rojgar Mela on 29 April 2022: आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, यशस्वी ग्रुप रीवा एवं ITI रीवा (पुरूष) के संयुक्त तत्वावधान में 29 अप्रैल को आईटीआई (पुरूष) रीवा में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में 13 कंपनियाँ शामिल होगी।


  • रोजगार मेले में 29 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक अभ्यर्थियों का पंजीयन किया जायेगा।
  • रोजगार मेले में शामिल होने के लिये अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वीं उत्तीर्ण, स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण, आईटीआई एवं डिप्लोमा होना चाहिये।
  • अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो।
  • रोजगार मेले में शामिल होने के लिये अभ्यर्थी अपने साथ मूल अंक सूची की छाया प्रति, निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन आवश्यक है एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज 2 फोटो साथ लेकर आयें।
  • कंपनी द्वारा अभ्यर्थी के चयन करने पर उसे 8 हजार रूपये से 25 हजार रूपये तक वेतन मिलेगा।

इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में यशस्वी ग्रुप (कपारो, जेड एफ, सिगनेट, आईसर, सिम्बाटेक फार्मा, आईसर बग्गड़ पीथमपुर), वर्क टू गेदर रीवा, कैलीबर बिजनेस सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर, ग्रोथ आर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा. लि. जबलपुर, श्री राम इन्श्योरेंस रीवा, एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस रीवा, द ई-पाई कोरियर सर्विसेस रीवा, याजाकी इण्डिया अहमदाबाद गुजरात, आईसेक्ट रीवा, फ्यूजन माईक्रो फाईनेंस जबलपुर, आईटीएम स्कील्स (आईसीआईसीआई बैंक) जबलपुर, गुड वर्कर प्रा. लि. रीवा, एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेस रीवा कंपनी शामिल होंगी।  Read more

    Top Post Ad

    Below Post Ad

    Wa blink

    😊

    Custom CSS