12 February 2022

Lawyers (LLB) Govt and Private Job in India - वकालत की पढ़ाई में नौकरी के अवसर - Job Opportunities in Law (Advocacy) Studies

लेखक: हृदेश तिवारी | 12-02-2022

वकालत की पढ़ाई में सरकारी और प्राइवेट नौकरी के अवसर



वकालत की पढ़ाई हमारे भारत देश के लिए इस समय काफी उपयुक्त है, क्योकि भारत में वकीलों और जजों की कमी है, वकालत की पढ़ाई करने के बाद पूरे देश में नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं। हमारे देश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित छोटे बड़े न्यायालय तथा पूरे देश में सभी बड़े प्राइवेट सेक्टर में वकीलों की आवश्यकता पड़ती है। देश मे लड़ाई झगड़े हर जगह होते रहते हैं और उनसे निपटारा के लिए सभी को वकीलों की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए वकालत का पेशा शुरुआत से ही काफी बेहतर रहा है, और अभी भी बेहतर चल रहा है। 


भारत में जनसंख्या बहुत ही अधिक है वाद विवाद आए दिन होता रहता है, सभी बाद विवादों का निपटारा न्यायालय के द्वारा किया जाता है तथा न्यायालय में वकीलों के माध्यम से केस लड़े जाते हैं । निचली अदालत से लेकर उच्च अदालत तक वकीलों की जरूरत होती है, निचली अदालत में वकीलों को पैसा कम मिलता है लेकिन धीरे-धीरे जब उच्च स्तर के वकील हो जाने पर काफी पैसा कमाते हैं। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कई ऐसे वकील हैं जो किसी एक केस के लिए 2 से ₹300000 की फीस चार्ज करते हैं तब आप उनकी महीने की कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं। 

[यह भी पढ़ें - प्रमोशन में आरक्षण दिलाने के लिए सरकारी खजाने में से वकीलों पर ₹120000000 खर्च]

हमारे भारत में सबसे अधिक वेतन पाने वाले टॉप 10 वकील -  Highest Paid Lawyers in India

  1. राम जेठमलानी
  2. कपिल सिब्बल
  3. सोली सोराबजी
  4. फली एस नरीमन
  5. मुकुल रोहतगी
  6. अशोक देसाई
  7. सिद्धार्थ लूथरा
  8. सुशील कुमार
  9. शांति भूषण
  10. पिंकी आनंद

भारत में वकालत की पढ़ाई करने के लिए टॉप 5 कॉलेज

  1. नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु ...
  2. फैकल्‍टी ऑफ लॉ, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्‍ली, दिल्‍ली ...
  3. नेशनल अकेडमी ऑफ लीगल स्‍टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (NALSAR), हैदराबाद ...
  4. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर ...
  5. सिम्बिओसिस लॉ स्‍कूल, पुणे ...

ऑल इंडिया LLB Govt जॉब लिस्ट 2022

E4YOU.IN में आपको पूरे भारत में एलएलबी की जॉब्स जो प्रकाशित की जाती हैं गवर्नमेंट सेक्टर तथा प्राइवेट सेक्टर दोनों के लिए यहां पर अलग-अलग लिस्ट देखने को मिलेगी...


Name of Post – Total VacanciesGovt Organization NameLast Date
Civil Judges - 219Gujarat High Court02/03/2022
Law OfficersMPSC21/02/2022
Additional General Manager, DGM, Chief Manager & OthersHAL INDIA28/02/2022

Today's Latest Posts by: e4you-portal