आज 20 अक्टूबर 2024 को रीवा एयरपोर्ट का पीएम मोदी ऑनलाइन वर्चुअल करेंगे शुभारंभ
October 20, 2024
विंध्य क्षेत्र भी हवाई सेवाओं से जुड़ने जा रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा में नवनिर्मित एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में 23 अक्टूबर को होने जा रही विंध्य क्षेत्र की रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव से तीन दिन पहले एयरपोर्ट की शुरुआत को प्रदेश के लिए बड़ी सौगात बताया है। इससे विंध्य क्षेत्र में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी। इस एयरपोर्ट को लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से 102 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया गया है। इस एयरपोर्ट से विंध्य क्षेत्र में पर्यटक और निवेशकों का आवागमन सुगम हो जाएगा।