मध्य प्रदेश में सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. लंबे समय से चली आ रही जद्दोजहद आज खत्म हो गई. विधायक दल की बैठक के बाद ये तय हुआ कि सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी. जबकि मध्य प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम होंगे. एमपी में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है, जबकि सीनियर लीडर नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है.
मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से बीजेपी विधायक हैं. ओबीसी नेता मोहन यादव (58) को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया. वह निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे.
एमपी में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. राजेंद्र शुक्ला पहली बार उमा भारती की सरकार में मंत्री रहे थे, उसके बाद वह बाबूलाल गौर सरकार में मंत्री रहे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में भी मंत्री रहे.