Type Here to Get Search Results !

Comment box

mp अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 schedule jari fhatafat check kare

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों की भर्ती का शेड्यूल जारी, फटाफट चेक करे - MP Guest Teacher Recruitment 2023

MP Guest Teacher Recruitment 2023: मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों की भर्ती का शेड्यूल जारी, फटाफट चेक करे

MP Guest Teacher Recruitment 2023: लोक शिक्षण निदेशालय, मध्य प्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अतिथि शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य आवेदक निचे दिए गए शेड्यूल के अनुसार आवेदन कर सकते है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 05 जुलाई 2023 को सर्कुलर क्रमांक 167 जारी किया है, जिसके अनुसार 05 जुलाई 2023 को सभी विद्यालयों को रिक्तिया अपडेशन करना है।

MP Guest Teacher Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना का सुनहरा मौका है। MP Atithi Shikshak Bharti 2023 के द्वारा आवेदक का चयन प्रदेश की सभी सरकारी स्कूल के रिक्त पदों पर किया जायेगा। विभाग द्वारा अतिथि शिक्षक भर्ती की नोटिफिकेशन लिंक आगे इसी पोस्ट में दी गई है।

MP Guest Teacher Recruitment 2023 Details in Hindi

MP Guest Teacher Recruitment 2023 के अंतर्गत आवेदन करने से पहले आवेदक के पास GFMS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए साथ ही आवेदक के पास स्कोर कार्ड भी होना चाहिए। इस स्कोर कार्ड का मिलान विद्यालय द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर किया जायेगा। आगे एमपी गेस्ट टीचर भर्ती शेड्यूल दिया गया है।

Madhya Pradesh Guest Teacher Bharti 2023 Time Table

शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए Guest Teacher रिक्तियों का अपडेशन कार्य 05 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो चूका है एवं जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त हैं वहां 10 जुलाई 2023 को SMC/ SMDC की बैठक (पद रिक्त होने की स्थिति में) आयोजित की जाएगी। जबकि 12 जुलाई 2023 को निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा।

इसके अलावा जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है वहां 15 जुलाई 2023 को SMDC की बैठक आयोजित की जाएगी जबकि 17 जुलाई 2023 को अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया जायेगा। MP Guest Teacher Vacancy 2023 का शेड्यूल निचे दिया गया है चेक करे।

गतिविधियांसमयसीमा
रिक्तियों का अपडेशन05 जुलाई 2023

अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण – जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त है।

SMC/SMDC की बैठक (पद रिक्त होने की स्थिति में)10 जुलाई 2023
निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करना12 जुलाई 2023

अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण – जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है।

अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों का प्रदर्शन10 जुलाई 2023 से
विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करना (जिनका स्कोर कार्ड उपलब्ध हो)12-14 जुलाई 2023 तक
एसएमडीसी की बैठक15 जुलाई 2023
अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में ज्वाइनिंग17 जुलाई 2023 से प्रारम्भ

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS