Type Here to Get Search Results !

Comment box

किसका पद बड़ा, एसडीएम ज्योति मौर्य या जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे का? | Commandant Manish Dubey SDM Jyoti Maurya Rank in uppsc Viral Chat

किसका पद बड़ा, एसडीएम ज्योति मौर्य या जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे का? | Commandant Manish Dubey SDM Jyoti Maurya Rank in uppsc Viral Chat latest news update

Commandant Manish Dubey: इन दिनों एसडीएम ज्योति मौर्य और जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे की चर्चा जोरों पर है। लोग सोशल मीडिया से लेकर गूगल पर हर तरह की जानकारी ले रहे हैं। अधिकतर लोग जहां इनकी व्यक्तिगत जानकारी के बारे में सर्च कर रहे हैं तो कई लोग इनके पद के बारे में जानकारी ले रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एसडीएम ज्योति मौर्य का पद बड़ा है या जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे का?

किसका पद बड़ा? ज्योति मौर्य या मनीष दुबे का
बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) का पद बड़ा है। क्योंकि UPPCS में 1 से 20 रैंक पर एसडीएम का पद मिलता है। मनीष दुबे (Commandant Manish Dubey) का पद एसडीएम ज्योति मौर्य से छोटा है। बता दें कि होमगार्ड जिला कमांडेंट या डीएसपी का पद रैंक 20 से लेकर 70 के बीच मिलता है। हालांकि, इसके लिए आपको शारीरिक दक्षता परीक्षा भी पास करनी होती है। इसमें उम्मीदवार के सीने की लंबाई और चौड़ाई को मानक माना जाता है । जो उम्मीदवार इन सभी मापदंडों को सफलतापूर्वक पार करते हैं वही DSP या जिला कमांडेंट होमगार्ड के पद पर चुने जाते हैं।

खंड विकास अधिकारी (BDO)
70 से 100 रैंक पाने वाले उम्मीदवारों को BDO पद के लिए चयनित किया जाता है। यही नहीं प्रत्येक प्रदेश में मौजूदा रिक्तियों और पदों के आधार पर कई अन्य ग्रेड A और B पदों पर भी स्टेट PCS एग्जाम के द्वारा नियुक्ति की जाती हैं।

विभागीय बैठक में बिना वर्दी पहने आए थे मनीष दुबे
एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद के बीच चर्चा में आए महोबा के होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Commandant Manish Dubey) शुक्रवार को विभाग की मंडलीय बैठक में शामिल होने के लिए झांसी आए थे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और प्रकरण से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते रहे।

शुक्रवार को सर्किट हाउस में होम गार्ड विभाग की मंडलीय बैठक हुई, जिसमें क्षेत्र के विभागीय अधिकारी भाग लेने आये थे। बैठक में महोबा के होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे भी शामिल हुए। इसकी भनक लगते ही मीडियाकर्मी वहां पहुंच गए।

मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया कर्मियों ने उनसे ज्योति मौर्या प्रकरण से जुड़े सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और कार में बैठकर निकल गये. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने खिलाफ चल रही जांच से जुड़े सवालों पर मनीष दुबे ने इतना जरूर कहा कि कोई उन पर दबाव न डाले

किस वजह से विवादों में आईं एसडीएम ज्योति मौर्य ?
बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) पर उनके पति आलोक मौर्य ने धोखा देने का आरोप लगाया है। आलोक मौर्य ने कहा कि ज्योति मौर्य का जिला होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Commandant Manish Dubey) के साथ अवैध संबंध है। उन्होंने खुद दोनों को एक होटल में पकड़ा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्होंने कर्ज लेकर ज्योति मौर्य की पढ़ाई करवाई थी जिससे वह एसडीएम बन गईं। एसडीएम बनने के 6 साल तक रिश्ते सही चले लेकिन 2022 में उनके स्वभाव में बदलाव आ गया। फिर उन्होंने मुझसे किनारा कर लिया। मेरी दो बेटी है जिनकी मुझे बहुत याद सताती है। Readmore 

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS