मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मार्च के महीने में, 5 मार्च से फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे। हर पंचायत में, हर वार्ड में, बहनों को कहीं जाना नहीं पड़ेगा, किसी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, सीधे तुम्हारे गांव में या तुम्हारे शहर के वार्ड में शिविर लगाएंगे। यह शिविर पूरे जिले या पूरे शहर में एक साथ नहीं लगेंगे बल्कि धीरे-धीरे लगाए जाएंगे।
लाडली बहना योजना के फॉर्म कैसे भरे जाएंगे, शिवराज सिंह ने बताया
फॉर्म बिल्कुल सरल हुआ। नाम पति का नाम और उसके बाद केवल स्वघोषित आय। यानी आय का प्रमाण पत्र नहीं लगाना पड़ेगा। बहने फॉर्म में जितनी आय होना लिख देंगी उतनी मान ली जाएगी। महिलाओं को बताना है कि हमारी आमदनी ₹250000 से कम है। मार्च में, अप्रैल में फॉर्म भरे जाएंगे, मई के महीने में सूची बन जाएगी और जून के महीने से बहनों के खाते में ₹1000 महीना आना शुरू हो जाएगा।