Type Here to Get Search Results !

Comment Modal

all memu

REWA AIRPORT NEWS: कलेक्टर मनोज पुष्प ने एयरपोर्ट निर्माण के लिए भारतीय विमानन प्राधिकरण को 65 एकड़ जमीन के पट्टे प्रदान किए.


रीवा (Rewa Airport): कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में कलेक्टर मनोज पुष्प ने एयरपोर्ट निर्माण के लिए भारतीय विमानन प्राधिकरण को 65 एकड़ जमीन के पट्टे प्रदान किए। यह जमीन 99 वर्ष की लीज पर प्राधिकरण को दी गई है। एयरपोर्ट निर्माण के लिए आवश्यक शेष 255 एकड़ जमीन मार्च के प्रथम सप्ताह तक प्राधिकरण को सौंप दी जाएगी।

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए आवश्यक जमीन के भू अर्जन की कार्यवाही की जा रही है। मार्च के प्रथम सप्ताह तक भू अर्जन का कार्य पूरा हो जाएगा। फाल्कन एविएशन द्वारा प्रशिक्षण के लिए हवाई पट्टी का उपयोग किया जा रहा है। इसे अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि ने बताया कि 64 एकड़ जमीन अनुबंध पर प्राप्त हो गई है।

वर्तमान हवाई पट्टी को चौड़ा करने और इसके सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों ओर 3.5 मीटर विस्तारित की जाएगी। नई हवाई पट्टी की कुल लम्बाई 380 मीटर होगी। रनवे को मजबूत बनाने के लिए उस पर तीन स्तरों पर डामरीकरण किया जाएगा। हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कन्ट्रोल टावर तथा बाउन्ड्रीवॉल बनाने का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। बैठक में नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS