Type Here to Get Search Results !

Comment Modal

all memu

सरकारी सामूहिक विवाह सम्मेलन सतना नगर निगम के द्वारा 23 फरवरी 2023 को आयोजित होगा

सामूहिक विवाह मध्यप्रदेश शासन की योजना के तहत 23 फरवरी 2023 को सतना नगर निगम के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है
सतना नगर निगम की सरकारी नोटिफिकेशन निम्नलिखित है -
कार्यालय नगर पालिक निगम सतना म०प्र०

सतना में मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन संबंधी नियम व शर्तें


म.प्र. शासन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2022 अंतर्गत निकाय क्षेत्र नगर पालिक निगम सतना द्वारा आगामी दिनांक 23.02.2023 को सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन हेतु तिथि निर्धारित की गई है। उक्त योजना | अंतर्गत पात्र आवेदक (कन्या /विधवा / कल्याणी/परित्याक्ता) बहनों से दिनांक 13.01.2023 से 07.02.2023 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन सह अनिवार्य दस्तावेज प्राप्त किये जाने बावत यह आम सूचना जाहिर की जा रही है। 
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आवेदक को प्रस्तुत आवेदन के साथ निम्नांकित दस्तावेज संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।

1. वधु / वर के अभिभावक का मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र ।

2. वधु व उसके वर की 9 अंको की समग्र आई.डी. ( वर मध्यप्रदेश का निवासी नहीं होने की स्थिति मे समग्र आई.डी. अनिवार्य नहीं होगा) 3. वधु व वर के आधार कार्ड की छायाप्रति ।

4. वधु व वर का आयु प्रमाण पत्र आयु की पुष्टि हेतु वधु और वर द्वारा निम्नांकित दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जावे :क. अंकसूची जिसमें (आयु अंकित हो)

ख. जन्म प्रमाण-पत्र

ग. मतदाता सूची / मतदान परिचय पत्र जिसमें आयु अथवा जन्मतिथि अंकित हो

घ शासकीय मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी आयु प्रमाण-पत्र

5. वधु व उसके वर के पासपोर्ट साईज के तीन-तीन फोटाग्राफ (नवीन) 6. वधु व वर का मोबाईल नम्बर । 7. अभिभावक का मोबाईल नम्बर

8. कल्याणी विधवा होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र । 9. परित्यक्ता महिला होने की स्थिति में कानूनी रूप से तलाक होने का न्यायालयीन आदेश ।

10. यदि हितग्राही मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक है तो श्रमिक पंजीयन कार्ड की छायाप्रति ।

उपरोक्तानुसारदिनांक 23.02.2023 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन मे सम्मिलत होने हेतु पात्र हितग्राही नगर पालिक निगम सतना के कक्ष क्रमांक.03 मे कार्यालयीन समय में संपर्क कर आवश्यक जानकारी / निःशुल्क आवेदन पत्रों को जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जा सकेगा।
आयुक्त नगर पालिक निगम सतना म०प्र०

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS