Type Here to Get Search Results !

Comment box

vyapam abkari vibhag official notification



आबकारी विभाग, मध्यप्रदेश के अंतर्गत आबकारी आरक्षक (कार्यपालिक) की रमीधी भर्ती एवं बैकलॉग- सीधी भर्ती हेतु चयन परीक्षा - 2022 के संबंध में आवेदन पत्र भरने की तिथि :10/12/2022 से 24/12/ 2022 तक ऑनलाइन परीक्षा पद्धति समय सारणी आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि :10 / 12 / 2022 से 29/12/2022 तक परीक्षा दिनॉक एवं परीक्षा की पाली दिन 20.02.2023 से प्रारम्भ प्रथम अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय प्रातः 08:00 से प्रातः 09:00 बजे तक दोपहर 01:00 से दोपहर 02:00 बजे तक महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय प्रातः 09:50 से प्रातः 10:00 बजे तक (10 मिनिट) दोपहर 02:50 से दोपहर 03:00 बजे तक (10 मिनिट) द्वितीय उत्तर अंकित का समय प्रातः 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक (2 घंटे) दोपहर 03:00 से सायं 05:00 बजे तक ( 2 घंटे) परीक्षा शहर :- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खण्डवा एवं सीधी । आवेदन पत्र भरने की प्रकिया एवं महत्वपूर्ण निर्देश : 1. परीक्षा की विस्तृत नियमपुस्तिका मण्डल की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध रहेगी, जिसमें उल्लेखित समस्त नियमों / जानकारी का अध्ययन करके ही आवेदन पत्र भरा जावे। 2. वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भरा जा सकता है। 3. परीक्षा शुल्क * अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ( केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए ) ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एम. पी. ऑनलाइन का पोर्टल शुक्ल अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क सीधी भर्ती - बैकलॉग विशेष निर्देश : कोई शुल्क नहीं 1. अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है। अनिवार्य है। आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण पी.ई.बी. द्वारा नही किया जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान सम्बंधित विभाग द्वारा किया जाता है। अतः कंम्प्यूटर आधारित (Online ) परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता (Eligibility) पूर्णतः प्रावधिक (Provisional) होगी। 10 उपरोक्त सभी पदों के लिये अभ्यर्थी का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा। 11. विभाग के पद कार्यपालिक होने की स्थिति में भर्ती हेतु आदिम जनजाति (बैगा, सहारिया / सहरिया एवं भारिया) के अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नहीं होगा। वे अभ्यर्थी अनूसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन करें। विशेष नोट- मण्डल अपनी सुविधानुसार परीक्षा तिथि / परीक्षा पाली / शहरों / केन्द्रों एवं अन्य विन्दुओं में परिवर्तन कर सकता है। रू500/रू 250/ रू60/ रू 20/ 2. मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। भूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट में से काई एक को चयनित कर सकता है। यू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यपित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा। अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड / ई 3. आधार कार्ड की छायाप्रति / आधार नंबर / आधार VID की जानकारी लाना परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय वायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। अतः जिन अभ्यर्थियों का आधार नंबर लॉक हैं वह परीक्षा दिनांक को परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार अनलॉक करवाना सुनिश्चित करें। 8. 5. परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात विलम्ब से आने पर अभ्यर्थियों की प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। 6. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स, घड़ी एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है। रखे, 7. ऑनलाइन आवेदन पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अतः आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी। परीक्षा केंद्र पर आवेदक को काला वाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु पीईबी की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS