शा. हाई स्कूल तिलौरा में अंग्रेजी विषय वर्ग 2 का रिक्त है जो भी अतिथि शिक्षक ग्रेजुएशन में अंग्रेजी तथा बी. एड. किया हो वह अतिथि शिक्षक अंग्रेजी वर्ग 2 के रूप में आवेदन प्राचार्य शा. हाई स्कूल तिलौरा वि. खं. मैहर जिला सतना (म.प्र.) के नाम पर दिनांक 15.09.2022 से दिनांक 19.09.2022 को शाम 4:30 PM तक स्कोर कार्ड के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं। दिनांक 19.09.2022 समय 4:30PM के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया | जायेगा तथा शासकीय शिक्षक के उपस्थित होने पर यह नियुक्ति उसी दिन से निरस्त मानी जायेगी।
Comment box