06 May 2022

Rewa प्रशासन बड़ी कार्रवाई - जिला टास्क फोर्स ने भारी पुलिस बल के साथ छापामार कार्रवाई में चैन माउंटेन सहित 10 वाहन किए जप्त


 कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस कप्तान नवनीत भसीन के कुशल निर्देशन एवं एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा स्पेशल ज्वाइंट टीम का गठन कर मध्य रात्रि में ग्राम नरोरा और बेझनाथ में अवैध उत्खनन की शिकायत पर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें पत्थर का अवैध उत्खनन करते तीन पोकलेन मशीन, तीन कंप्रेसर और चार डंपर पत्थर का उत्खनन कर परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किए गए ,रात भर चली कार्यवाही में  पूरे खदान क्षेत्र में टीम द्वारा जगह जगह  दबिश दी गई।जिले में तहसील हुजूर के अंतर्गत ग्राम बैजनाथ मधेपुर नरोरा  मैं सीमेंट कंपनी को लीज संचालित है, जिसमें कंपनी प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोंगो द्वारा पत्थर निकालने के सम्बंध में शिकायत की जा रही था  प्रशासन को लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए विगत टास्क फोर्स की मीटिंग में प्लानिंग की गई थी,कंपनी को स्वीकृत खदान एवम शिकायती क्षेत्र सतना जिले की सीमा से सटे होने की के कारण अक्सर स्थानीय ग्रामीण सीमा विवाद का लाभ लेते थे ,जहां संभागीय अधिकारियों की टास्क फ़ोर्स गठित कर दबिश देकर उत्खनन में संलिप्त मशीनों पर धड़पकड़ की कार्यवाही की गई। सभी वाहनो को जप्त कर कंपनी प्रबंधन को सुरक्षार्थ सौंपा गया।साथ ही कंपनी प्रबंधन को मजबूत बाड़ी और ड्रोन कैमरा से एरिया की सतत निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है,वाहन चालकों के बयान दर्ज कर नवीन खनिज नियमो के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।देर रात की कार्यवाही में मुख्य रूप से संभागीय उड़नदस्ता बसंतराम थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर,श्री समाधिया प्र.अधिकारी खनिज आर के दीक्षित प्र.निरीक्षक वीर सिंह ठाकुर सरवर खान, रोशन तिवारी राजेश मिश्रा ,लालता साकेत महेंद्र वर्मा ,मुकेश साकेत ,वरुण मिश्रा ,प्रदीप,एसएफ प्रभारी शिवेंद्र बघेल एवं बटालियन कमांडर  धीरज द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।
🎯🎯🎯🎯

Today's Latest Posts by: e4you-portal