Type Here to Get Search Results !

Comment box

अकेले रस्ते से जाने के समय अगर कुत्ते घेर ले तो कैसे बचे? How to survive if a dog is surrounded while going on a road alone?

  1. भागना नहीं है चाहे कुछ भी हो। अगर एक भी कुत्ते ने आक्रमण किया तो पूरा झुंड पीछे पड़ जायेगा। ध्यान रखें आप कुत्तों से तेज नहीं भाग सकते वो ३-८ सेकेंड में आपको पकड़ लेंगे।
  2. तेज आवाज के साथ कुत्तों को धमकाये।
  3. आपके पास कोई वस्तु जैसे बैग वगैरह होतो उसको हवा में लहराते हुए तेज आवाज के साथ कुत्तों को धमकाये। आप अपनी जैकेट का भी प्रयोग कर सकते है।
  4. जमीन पर झुके या बैठे नहीं।
  5. ध्यान दें की कुत्ते पालतू है या गली के कुत्ते है। पालतू कुत्ते किसी खास जगह की रखवाली कर रहे होते है। तेज आवाज में उनको आदेश दे।
  6. अगर आप साइकिल पर है तो उतर जाये । ध्यान रहे कि आप साइकिल भी कुत्तों से तेज नहीं चला सकते है वो आपको पकड़ लेंगे और चलती साइकिल से गिरकर आप उठ नहीं पायेंगे और पूरा झुंड हमला कर देगा।
  7. अपनी दिशा में चलते रहे और बीच बीच में कुत्तों को हड़काते रहे। कुत्ते अपने इलाके से बाहर नहीं जाते और इनका इलाका ज्यादा बड़ा नहीं होता।आप ४-६ मिनट में सुरक्षित इलाके में पहुंच जायेंगे।

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS