Type Here to Get Search Results !

Comment Modal

all memu

Train के एलएचबी कोच में नहीं मिलेगी यात्रियों को बेड रोल-कंबल की सुविधा, रेल मंत्रालय ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को पत्र लिखकर कहा कि एयर कंडीशन (AC) इकोनॉमिक क्लास एलएचबी कोच में लिनेन और कम्बल यात्रियों को नहीं दिए जाएंगे. क्योंकि ऐसी इकोनॉमी क्लास (एलचबी) कोच में नियंत्रित तापमान होता है. दरअसल हाल ही में भारतीय रेलवे ने एसी इकोनॉमी क्लास में यात्रियों के लिए बेड रोल (लिनेन), कंबल और पर्दों की सुविधा को फिर से शुरू किया था. 21 मार्च से तत्काल प्रभाव से ये सुविधा फिर से शुरू की गई. लेकिन रेलवे ने जोनल पर लिखकर और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एलएचबी एसी इकोनॉमी कोचों में यह सुविधा नहीं मिलेगी.

कंबल, चादर सुविधा नहीं: यानी अब इन कोचों में यात्रियों को मुफ्त बेड रोल और कंबल नहीं मिलेंगे. गौरतलब है कि रेलवे ने हाल ही में यह एसी इकोनॉमी कोच बनाया है. इसमें ऐसी कोच के मुकाबले किराया थोड़ा कम है. एलएचबी मतलब लिंके हॉफमैन बुश डिजाइन कोच वजन में हल्के होते हैं. ये उच्च गति क्षमता वाले होते हैं और अधिक वजन ले जा सकते हैं. रेलवे ने बताया कि जांच में इन कोचों में नियंत्रित तापमान पाया गया है. इसलिए इन कोचों में अब कंबल और चादर की सुविधा नहीं मिलेंगी.

इन ट्रेनों शुरू की गई थी सुविधा: रेलगाड़ी के फस्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी और थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में बेड रोल की सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही एसी क्लास की खिड़कियों पर परदे लटके होते हैं. रेलवे ने कहा था कि पहले कुछ ट्रेनों से इस सुविधा को शुरू किया जाएगा. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों में यह सुविधा मिलेंगी. इसी के तहत 15 अप्रैल से गोरखपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस और गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस में भी बेडरोल की सुविधा शुरू की गई है.

यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब वेटिंग से मिलेगी निजात, रेलवे मुंबई और नागपुर के बीच चलाएगा 18 साप्ताहिक गाड़ियां
इससे पहले बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस और बरेली-भुज एक्सप्रेस में बेड रोल की सुविधा शुरू की गई. गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस और लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस, टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, काठगोदाम-जैसलमेर, रामनगर-जैसलमेर, रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के एसी फस्ट, एसी सेकेंड, एसी थर्ड और एसी थर्ड इकॉनोमी क्लास के यात्रियों को बेडरोल की सुविधा मिल रही है।

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS