Type Here to Get Search Results !

Comment box

RewaNewa11 - दुष्कर्म के आरोपी Samarth Tripathi उर्फ सीतारामदास को फरार होने में सहयोग देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


दुष्कर्मी समर्थ त्रिपाठी उर्फ सीतारामदास को सहयोग देने वाले संजय त्रिपाठी तथा अंशुल मिश्रा गिरफ्तार
रीवा राजनिवास में दुष्कर्म के आरोपी सीतारामदास को फरार होने में सहयोग देने के आरोप में संजय त्रिपाठी तथा अंशुल मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी एक अप्रैल को भोपाल में की गई। आरोपियों को पुलिस ने रीवा लाकर उनकी मेडिकल जांच कराकर न्यायालय में पेश किया। उन पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि राजनिवास में दुष्कर्म के आरोपी को फरार होने में मदद देने के आरोप में संजय त्रिपाठी तथा अंशुल मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। संजय त्रिपाठी निवासी पड़रा पर सिविल लाइन थाना, चोरहटा थाना तथा सिटी कोतवाली में कुल 29 प्रकरण दर्ज हैं। संजय त्रिपाठी पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147, धारा 341, धारा 294, धारा 506 बी, धारा 34, धारा 448, धारा 323, धारा 307, धारा 385, धारा 452, धारा 377, धारा 342, धारा 302, धारा 147, धारा 148, धारा 149, धारा 386 तथा धारा 109 के तहत प्रकरण दर्ज हैं। इसी तरह आरोपी के विरूद्ध आर्म एक्ट की धारा 25 तथा 27, सट्टा एक्ट 4 क, अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत भी प्रकरण दर्ज है। आरोपी द्वारा वर्ष 1988 से वर्ष 2003 की अवधि में विभिन्न आपराधिक कृत्य किए गए। उसके विरूद्ध हत्या तथा हत्या के प्रयास जैसे संगीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS