Rewa News - सर्किट हाउस में दुष्कर्म के मामले के बाद रीवा के माफियाओं की शामत
April 05, 2022
सर्किट हाउस में दुष्कर्म के मामले में रीवा के माफियाओं की शामत ला दी है। सब के अवैध भवन टूट रहे हैं। एंटी माफिया अभियान शुरू हो गया है। दुष्कर्म, हत्या, गांजा, शराब की तस्करी करने वालों के घरों पर बुलडोजर चल रहे हैं। सीएम के निर्देश के बाद सिर्फ 5 दिनों में 12 अपराधियों के भवनों पर जेसीबी चल चुकी है। अभी और भी कई इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन के अवैध मकान जमींदोज होना है। सोमवार को त्योंथर में एक अपराधी के भवन और विवाह घर को तोड़ा गया। वहीं मऊगंज में एनडीपीएस के आरोपी का घर जमींदोज कर दिया गया। इस कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया है। सिरमौर में दुष्कर्म के आरोपी का मकान पहले ही तोड़ा जा चुका था। दूसरे का सोमवार को घर तोड़ा गया। करीब 50 लाख की बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते जमींदोज कर दी गई।