Type Here to Get Search Results !

Comment Modal

all memu

Rewa News - कव्वाल शरीफ परवाज कानपुर से गिरफ्तार

जहर उगलने वाले कब्बाल को गिरफतार कर मनग़वा पुलिस घसीट लाई _
 रीवा - मनग़वा मलकपुर तालाब के पास उर्स में कब्बाली के मंच से ज़हर उगलने वाले मजहवी को गिरफतार कर लिया गया है कानपुर से शरीफ परवेज को मनग़वा पुलिस न्यायालय में पेश करेगी,, हो सकता है जेल भेजा जाएगा,, हिन्दुस्तान को नक्शे से मिटाने की बात करने की भाषा उसकी मनोदशा से उपजी कटुता का यह निर्धारित करतीं हैं कि हिंदुस्तान के प्रति कितने निगेटिव सोच रखता हैं,
      मनगवा के उर्स मेले में कव्वाल शरीफ परवाज के द्वारा हिंदुस्तान को लेकर बोले गये बोल पर एसपी रीवा नवनीत भसीन के निर्देशन में जिला पुलिस बल एवं मनगवां पुलिस की संयुक्त टीम ने शरीफ परवाज को कानपुर से कल शाम को गिरफ्तार किया गया और रात में थाना लाया गया है। मनगवां थाना प्रभारी दिलीप कुमार दहिया ने बताया है कि मुलजिम को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS