Type Here to Get Search Results !

Comment box

Rewa News11 - आज दिनांक 19 अप्रैल 2022 की सभी महत्वपूर्ण खबरें


रीवा रायपुर कर्चुलियान थाना के जुगनहाई टोल प्लाजा में हुआ विवाद
पुलिस पहुची मौके पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों को ले जाया गया थाने, एक माननीय से जुड़े लोग टोल प्लाजा में नही दे रहे थे टोल टैक्स माननीय के नाम पर लेना चाह रहे थे फ्री सेवा, कर्मचारियों ने मना किया तो हुआ विवाद, पूर्व में भी इन्ही माननीय का सतना जिले के एक टोल में जमकर हो चुका है विवाद।

पोषण अभियान के अवसर पर आज एकीकृत बाल विकास परियोजना रीवा शहरी के तहत् वार्ड क्र  13के आंगनबाड़ी केंद्र क्र 01मे नगर निगम की निवर्तमान महापौर ममता गुप्ता और वरिष्ठ भाजपा नेत्री संतोष सिंह सिसोदिया पहुंची और उपस्थित महिलाओं और बच्चों से संवाद करते हुऐ उन्हें शरीर में पोषक तत्वों की आवश्यकता और उनकी उपलब्धता के सबंध मे बताया तथा बच्चों को फल व बिस्किट वितरित किया तथा आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता  सहायिका और आशा कार्यकर्ता को तिलक लगाकर श्रीफल देकर सम्मानित भी किया उक्त कार्यक्रम मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अल्का द्विवेदी  मधू गुप्ता सहायिका शर्मिता सोंधिया  रिंकी कनौजिया आशा कार्यकर्ता पूजा पाण्डेय सहित गर्भवती धात्री माताएं तथा बच्चे उपस्थित रहे

देवतालाब डिग्री कालेज की प्रस्तावित तीसरी सड़क का मामला सीमा जयवीर सिंह के नेत्रत्व में प्रतिनिधि मंडल की हुई मुलाकात में माननीय उच्चन्यायालय के निर्णय का पालन करने का कलेक्टर द्वारा दिया गया आश्वाशन

देवतालाब विधानसभा मुख्यालय में महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित तीसरी सड़क जो मुख्य मार्ग से 30 फिट चौडी प्रस्तावित है और जिसका भूमि पूजन विधायक गिरीश गौतम जी द्वारा किया गया है और जो मुद्दा गरमाया हुआ है जिसमे 30 फिट के अलावा 65 फिट मे पाँच व्यापारियों के दुकान एवं निवास मे बुलडोजर की धमकी लगातार SDM मऊगंज श्री दुवेदी जी द्वारा दी जा रही है और नायब तहशीलदार उप तहसील देवतालाब के दिये गए नोटिश पर माननीय उच्चन्यायालय के इस्तगन पेश करने के बाद भी लगातार व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है , SDM मउगंज लगातार आके धमकियाँ दे रहे है जिस पर जिला पंचायत के वरिष्ठ सदस्य इंजी. जयवीर सिंह और समाज सेवी एवं कांग्रेस नेत्री सीमा जयवीर सिंह के नेतित्व मे आज कलेक्टर रीवा से पीड़ित व्यापारियों की मुलाकात हुई जिसमें रतन दिक्षित, प्रेमलाल गुप्ता, संदीप गुप्ता, और स्तानीय देवतालाब के नेता देवाभारती के साथ प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर साहब से मुलाकात किया और पुरा अभिलेख उनको दिखाया माननीय कलेक्टर साहब को बताया गया की 2 जून 2016 को जो माननीय न्यायालय ने यथा स्थित बनाये रखने के निर्देश दिए थे वो आज दिनाँक तक बर्करार इसको कलेक्टर साहब मान्य करते हुए अश्वस्थ किया है की हम माननीय न्यायालय के निर्णय का पालन करेंगे।

_व्यापारियों ने जननायक श्रीमती सीमा जयवीर सिंह जी का जताया आभार_

नईगढ़ी/ रीवा
✍️
अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब कारखाने में नईगढ़ी पुलिस की दबिश। शिवराजपुर गांव निवासी महुआ शराब कारोबारी पति पत्नी के पास से 17 लीटर महुआ शराब की गई जब्त। वही अड्डे पर मिले महुआ लहान को पुलिस ने किया नष्ट। महुआ शराब कारोबारी पति पत्नी के खिलाफ पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किए जाने के समाचार मिले हैं।

रीवा के सबसे बड़े और नामी होटल शार्क इन के कर्मचारियों की गंदी हरकत, ग्राहक और उसके परिवार के साथ की गई अभद्रता
रीवा - सर्किन होटल के स्टाफ ने शराब पीकर अभद्रता की। जिसकी शिकायत SDM हुजूर और थाना चोरहटा में की गई। 
खराब खाना और बेकार सर्विस को लेकर जब ग्राहक द्वारा आपत्ति की गई तो होटल सर्किन के कर्मचारी शिकायत कर्ता के बुजुर्ग पिता से अभद्रता और मारपीट पर उतारू हो गया। शिकायत पुस्तिका की पीड़ित ने मांग की थी। होटल में मौजूद अन्य लोगों के बीच बचाव के कारण शार्किन होटल के गुंडों से विकास तिवारी अपने परिवार को लेकर किसी कदर जान बचाकर भागे।

रीवा। आज सुबह रीवा मेे केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे इस दौरान पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल स्थानीय सर्किट हाउस में स्वागत अभिवादन कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए।बैठक में रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ,राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य एवं मऊगंज विधायक श्री प्रदीप पटेल, जिलाध्यक्ष श्री अजय सिंह , मनगवां विधायक श्री पंचूलाल प्रजापति,कलेक्टर श्री मनोज पुष्प , एसपी श्री नवनीत भसीन , नगर निगम कमिश्नर श्री मृणाल मीना , जिला पंचायत सीईओ श्री स्वप्निल वानखेड़े समेत वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्तागण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS