Type Here to Get Search Results !

Comment box

Rewa News MP : रीवा(REWA) राजनिवास हाई प्रोफाइल रेप कांड में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है, सीताराम दास को पुलिस ने नाई की दुकान से धर-दबोचा

 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में स्थित राजनिवास सर्किट हाउस (Circuit House) में किशोरी से रेप के आरोपी महंत सीताराम दास महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महंत सीताराम दास सिंगरौली के विंध्यनगर क्षेत्र में छुपा हुआ था. महंत वहां से भी रूप बदलकर भागने की तैयारी कर रहा था

दाढ़ी-बाल कटवाकर भागने की फिराक में था बाबा, पुलिस ने नाई की दुकान से धर-दबोचा


रीवा SP नवनीत भसीन ने खबर की पुष्टि की है की अखिल भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी और उनके भांजे अंशुल मिश्रा को भोपाल से रीवा पुलिस पकड़ कर लायी है । इन पर आरोप है की आरोपी को भागने में इन्होने मदद की थी, और एक रात आरोपी को अपने घर में छिपाकर रखा था ।लेकिन पूरे मामले में पुलिस का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, चर्चा है की रीवा SP नवनीत भसीन(REWA SP NAVNEET BHASIN) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा कर सकते है ।


Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS