Type Here to Get Search Results !

Comment Modal

all memu

सिरमौर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन , नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ वनेगे आयुष्मान तथा हेल्थ कार्ड


जिले भर में 18 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
26 अप्रैल को सिरमौर में शिविर आयोजित किया जा रहा है। मेले में गंभीर रूप से पीडि़त व्यक्तियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी। मेले में पात्र रोगियों के आयुष्मान कार्ड तथा हेल्थ कार्ड भी बनाए जाएंगे। जाचं एवं उपचार के लिए मेले में जिला तथा खण्ड स्तर के चिकित्सा अधिकारी तैनात रहेंगे। मेले को सफल बनाने में स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। 
इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों के दल तैनात रहेंगे। स्वास्थ्य मेले में हेल्थ आईडी पंजीयन, आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयन तथा शिशु रोग सह जन्मजात विकृति सेवाएं प्रदान की जाएंगी। स्वास्थ्य मेले में असंचारी रोगों का परीक्षण, टीबी की जांच, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार कल्याण परामर्श, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, जनरल मेडिसिन, नाक, कान, गला, डेंटल चेकअप, सभी पैथालॉजी जांच तथा चर्म रोग सह कुष्ठ रोग का परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में मानसिक रोग परीक्षण, शल्य चिकित्सा परीक्षण, वृद्धजन चिकित्सा परीक्षण, हड्डी रोग परीक्षण, आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा पद्धति से परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ-साथ रक्तदान शिविर, चलित खाद्य प्रयोगशाला, दिव्यांगजन स्वास्थ्य सेवाएं तथा ई संजीवनी टेलीकंसल्टेशन सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। मेले के साथ रक्तदान शिविर भी किया जा रहा है।

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS