रीवा में सितंबर अक्टूबर में आर्मी भर्ती का प्रस्ताव रखा गया है रीवा में लंबे समय से आर्मी भर्ती नहीं हुई है इस बार 2022 में सितंबर अक्टूबर में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।
ब्रिटिश काल से ही रीवा का सेना और पुलिस में बड़ा कद रहा है। यहाँ की पृथक सैन्य व्यवस्था व सेना में रीवा के सैनिकों के योगदान का लंबा इतिहास रहा है। इस सभी के कारण कोरोना काल के पूर्व रीवा में लगातार सैनिक भर्ती रेलियाँ आयोजित होती रही हैं। मानसून के बाद ● आयोजित होने वाली रैली के लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को शुभकामनायें
दी है।
युवाओं में है उत्साह-:-.
सेना या पुलिस की वर्दी में समर्पण नियम पालन अनुशासन में रहकर देशसेवा हर युवा का सपना होता है रीवा के युवाओं की भर्ती रैली की मांग पूरी होने पर सेना से जुड़े छात्रों सेना की तैयारी कर रहे युवाओं एवं उन्हें प्रशिक्षित कर रहे लोगों में हर्ष का माहौल है। यह सपना 02 वर्षों की कड़ी तपस्या के बाद पूरा हो रहा है जो रीवा के साथ पूरे विंध्य की खुशखबरी है।
रीवा में आयोजित होगी: सैनिक भर्ती रैली
रीवा जिला हमेशा से सैनिकों को सेना में भेजने और देश सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है। रीवा जिले से सेना में या आर्ल्ड फोर्सेस में सर्वाधिक जवान कार्यरत हैं और हो भी क्यों ना देशभक्ति रीवा के युवाओं के खून में है। इन सभी तथ्यों को देखते हुए रीवा जिला प्रशासन, पुलिस विभाग के सहयोग एवं समन्वय से आर्मी मुख्यालय जबलपुर में चर्चा करके सैनिक भर्ती रैली का आयोजन रीवा में कराना चाहते हैं।
सैनिक कल्याण अधिकारी जबलपुर में
"मैं आज दिनांक 19.04.2022 से ही जबलपुर मुख्यालय में रहकर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क में हूँ। मुझे 20.04.2022 को सुबह का समय मिला है, मानसून बीतते ही सितम्बर, अक्टूबर में भर्ती रैली आयोजित होगी।"
ले० कर्नल पी० गंगा
(जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रीवा ( म०प्र०)
कलेक्टर लिख चुके है पत्र
"मैं शुरू से ही सैनिक रैली के आयोजन का पक्षधर हूँ देशका जिले के छात्रों को मिले इसके लिए पूर्व में भी किया गया था यह कार्य शीघ्र सम्पन्न हो सके इसलिए सैनिक कल्याण अधिकारी को जबलपुर भेजा
गया है।
मनोज पुष्प
(कलेक्टर रीवा)
पुलिस व्यवस्थाओं के लिए है तैयार सैनिक भर्ती हमेशा से एक बड़ा आयोजन होता है। रीवा पुलिस बल पूरी तरह से सेना भर्ती रैली आयो तैयार है। यह भर्ती मानसून के बाद होगी सभी प्रतिभागियों को शुभकामना
नवनीत भसीन
(पुलिस अधीक्षका