Type Here to Get Search Results !

Comment box

MP PEB PRIMARY TET EXAM - परीक्षा केंद्र में होने वाली परेशानी से बचें

PRIMARY TET EXAM व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के द्वारा 5 march से शुरू हो चुकी हैं

MP PEB

 स्कूलशिक्षा विभाग की प्रायमरी शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 की आनलाइन परीक्षा लेना कर चुका है। उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। जबकिपूर्व में जमा किये गये परीक्षा फार्म में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इससे उम्मीदवारों में पशोपेश की स्थिति बनी हुई थी।

 व्यापमं ने संविदा शिक्षक पात्रता के लियेएक नई व्यवस्था को जोडा है। इसमें परीक्षा में शामिल होकर नौकरी हासिल करनेवाले उम्मीदवारों का रोजगार कार्यालय का जीवंत पंजीयन होना अनिवार्य किया गयाहै। उनका पंजीयन जीवंत नहीं हुआ, तो उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। इससे उन्हें शिक्षक की नौकरी नहीं मिल सकेगी। 

रोजगार कार्यालय से पंजीयनजारी तिथि से तीन साल तक जीवंत रहता है। 

तीन साल बीतने के बाद उम्मीदवारों का जीवंत पंजीयन मृत हो जाएगा। उसे दोबारा जीवंत करने के लिये उम्मीदवारों को नवीनीकरण कराना होगा। रोजगार कार्यालय ने आफलाइन पंजीयन फार्म लेना बंद करदिया है। इसलिये उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर आनलाइनही आवेदन करना होता है। 

विद्यार्थियों का पंजीयन आनलाइन ही किया जाएगा। 

MP PRIMARY TET परीक्षा केंद्र 

मध्य प्रदेश प्राइमरी टीचर एबिलिटी टेस्ट परीक्षा केंद्र निम्न है -

भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना,खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाडा और बालाघाट ।

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS