Type Here to Get Search Results !

Comment box

Devtalab Rewa - संस्कृत विद्यालय देवतालाब में एस.डी.एम. मऊगंज ने लगवाया ताला - परीक्षा फार्म भरने से वंचित हुए कई विद्यार्थी

देवतालाब शिव मन्दिर के बगल में विगत 50 वर्ष (जुलाई 1972) से परम्परागत (प्राच्य) पद्धति से संचालित एवं मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा मान्यता प्राप्त - साम्ब सदाशिव संस्कृत विद्यालय देवतालाब में विगत 02 फरवरी 2022 को एस.डी.एम. मऊगंज श्री के पी द्विवेदी ने अचानक ताला बन्द करा दिया है। उक्त संस्कृत विद्यालय में वर्तमान शिक्षा सत्र में 24 विद्यार्थी अध्ययनरत है जिसमें से लगभग 10 विद्यार्थी विद्यालय में स्थायी रूप से रहकर संस्कृत शिक्षा का अध्ययन करते हैं। एस.डी.एम. मऊगंज द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के, विद्यालय भवन में ताला बन्द करा दिए जाने से उक्त सभी 10 विद्यार्थियों का कपड़ा, बिस्तर, किताब, कापी, राशन, दैनिक उपयोग की सामग्री एवं अन्य आवश्यक अभिलेख कमरों के अंदर बन्द है। संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा माह फरवरी 2022 मे संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के, बोर्ड परीक्षा के फार्म एम.पी.आॅनलाईन कियोस्क के माध्यम से भरवाये गये हैं, विद्यालय भवन में ताला बन्द होने की वजह से 03 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा फार्म भी नहीं भर पाये हैं। संस्कृत विद्यालय भवन में ताला बन्द होने के कारण, विद्यालय परिसर में स्थित श्री राम दरबार मंदिर एवं झाड़ी दास बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने जाने वाले स्थानीय रहवासियों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। एस.डी.एम. मऊगंज के इस तानाशाही पूर्ण कार्य प्रणाली से संस्कृत विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है, साथ ही विद्यालय परिसर में स्थित श्री राम दरबार मंदिर एवं झाड़ी दास बाबा मंदिर में आस्था रखने वाले स्थानीय रहवासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री निवास मिश्र ने एस.डी.एम. मऊगंज से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होने, परीक्षा फार्म नहीं भराये जाने तथा विद्यालय परिसर में स्थित श्री राम दरबार मंदिर एवं झाड़ी दास बाबा मंदिर में पूजा अर्चना बाधित होने के कारण विद्यालय भवन का ताला खुलवाने हेतु एस.डी.एम. मऊगंज के पास आवेदन पत्र दिया किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। स्थानीय रहवासियों ने संस्कृत विद्यालय का ताला खुलवाने एवं एस.डी.एम. मऊगंज के द्वारा अन्यायपूर्ण तरीके से की गई एकपक्षीय कार्यवाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
श्री निवास मिश्र 
प्रभारी प्रधानाध्यापक 
साम्ब सदाशिव संस्कृत विद्यालय देवतालाब जिला रीवा (म.प्र,.)

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS