Type Here to Get Search Results !

Comment box

मुख्यमंत्री ने रीवा की प्रतिभाशालिनी बेटी को दी बधाई...

गेट की परीक्षा में सफल होने वाली गरीब मजदूर की बेटी रामकली मुख्यमंत्री से बात करके हुई गदगद

रीवा। रीवा जिले के छोटे से गांव लौरी गढ़ क्रमांक-3 में रहने वाली मजदूर की बेटी रामकली कुशवाहा ने गेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। गांव से मनगवां तथा रीवा में जाकर निजी कॉलेज से बी-टेक की डिग्री लेने वाली यह बेटी एम-टेक करना चाहती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रामकली से संवाद किया तथा उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी सफलता पर पूरे प्रदेश को गर्व है, आप को पढ़ाई के लिए हर संभव मदद दी जाएगी, कलेक्टर बिटिया और उसके परिवार की हर संभव सहायता करें।
मुख्यमंत्री से संवाद करके गदगद रामकली ने कहा कि आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है, मुझे मुख्यमंत्री जी ने बधाई दी है। मैं एमटेक की पढ़ाई करना चाहती हूं। मेरे मन में पीएचडी करके शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की इच्छा है, हम मन में यदि कुछ ठान लें तो सफलता जरूर मिलती है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान स्थानीय एनआईसी में रामकली के माता पिता भी उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प, डीआईजी मिथलेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS