MP सरकार, बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने जा रही है। कोरोना काल (अप्रैल से जून 2020) का 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं पर बकाया एक किलो वॉट खपत तक के 6,400 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ किए जाएंगे। कोरोना काल में लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने अगस्त 2020 में बकाया बिजली बिल स्थगित कर दिए थे। इस दौरान जिन 48 लाख उपभोक्ताओं ने समाधान योजना के तहत 189 करोड़ रुपए बिजली बिल के रूप में जमा कर दिए थे, उस राशि का समायोजन अगले बिजली बिलों में किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में सोमवार को यह घोषणा की।
Comment box