Type Here to Get Search Results !

Comment box

मध्य प्रदेश लोकायुक्त मोबाइल कांटेक्ट नंबर - Madhya Pradesh Lokayukta Mobile Contact Number

मध्य प्रदेश के सभी संभाग के लोकायुक्त और EOW टीम के मोबाइल नंबर नीचे लिस्ट में दिए गए हैं आप अपनी जगह और संभाग के हिसाब से संपर्क कर सकते हैं ।

नीचे दिए गए सभी फोन नंबर लोकायुक्त मध्य प्रदेश की वेबसाइट में पब्लिकली प्रकाशित किए गए से लिए गए हैं।
अधिक जानकारी के लिए लोकायुक्त की वेबसाइट
http://mplokayukt.nic.in/Whoswho में विजिट करें।

लोकायुक्त- जस्टिस 
(मोबाइल नंबर- update soon)
लैंडलाइन- 0755-2540935
ऑफिस- लोकायुक्त भवन, एफ-ब्लाक,
पुराना सचिवालय, भोपाल
--------------------------------
लोकायुक्त डीजी 
मोबाइल नंबर-update soon,
लैंडलाइन- 0755-2540940
---------------------------------
51 जिलों के लिए भोपाल संभाग
लोकायुक्त एसपी
ऑफिस- लोकायुक्त भवन, एफ-ब्लाक,
पुराना सचिवालय, भोपाल
फोन-0755-2540940

इंदौर संभाग

लोकायुक्त एसपी
लोकायुक्त कार्यालय, गांधी भवन, इंदौर
मोबाइल-update soon
-----------------------------

उज्जैन संभाग

 एसपी लोकायुक्त
एफ-1, उद्यान मार्ग, कोठी रोड, उज्जैन
मोबाइल-update soon
फोन-0734-2512756
ईमेल- splokujj@mp.gov.in
------------------------------

रीवा-शहडोल संभाग

 एसपी लोकायुक्त
पता-लोकायुक्त कार्यालय, शिल्पी
प्लाजा, बी ब्लाक, द्वितीय तल, रीवा
मोबाइल- update soon
फोन-07662-256569
splokrewa@mp.gov.in

ग्वालियर और चम्बल संभाग

अमित सिंह, एसपी लोकायुक्त (मोबाइल
नंबर-update soon)
पता-एसपी लोकायुक्त, मोतीमहल पहली
मंजिल लश्कर ग्वालियर
कार्यालय का नंबर-0751-2457121

जबलपुर संभाग

लोकायुक्त एस पी
(मोबाइल: update soon)
पूरा पता: ब्लॉक नम्बर 9 जेडीए बिलडिंग
सिविक सेन्टर जबलपुर

---------------------

सागर संभाग

लोकायुक्त एसपी
पता-लोकायुक्त कार्यालय, संभागायुक्त
कार्यालय परिसर, सागर
मोबाइल-update soon
फोन नंबर-07582267765
ईमेल-garggeetesh@gmail.com

ईओडब्ल्यू अफसरों के नाम-पते व प्रभाव जोन

भोपाल इकाईः
भोपाल, होशंगाबाद जोन
 एसपी
ईओडब्ल्यू भवन, 42, अरेरा हिल्स,
भोपाल
मोबाइल-update soon
फोन-0755-443343
मेल-eowbpl@gmail.com
-------------------------------
ग्वालियर इकाई:
ग्वालियर जोन और चम्बल जोन
 एसपी
सचिन तेंदुलकर मार्ग, डीबी सिटी के पास,
ग्वालियर
मोबाइल-update soon
फोन-0751-2820294
मेल-eowgwl@gmail.com
-----------------------------------------
जबलपुर इकाई:
जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सागर,
छतरपुर जोन
सतेन्द्र शुक्ला एसपी
पता टीवी टॉवर के पास कटंगा जबलपुर
मोबाइल: update soon
लैंडलाइन नंबरः 0761-2401777,
2403777
ईमेल-eowjbp@gmail.com
रीवा इकाई
रीवा एवं शहडोल जोन
एसपी लोकायुक्त
ईओडब्लू कार्यालय, शिल्पी प्लाजा, द्वितीय
तल, बी ब्लाक,रीवा
मोबाइल नंबर-update soon
फोन-07662-255710, 254450
ईमेल-eowrewa@gmail.com
--------------------------
इन्दौर इकाई:
इन्दौर, खरगौन,उज्जैन, रतलाम जोन
मनोज कुमार सिंह, एसपी लोकायुक्त
पीटीएस के पास, मूसाखेड़ी, इंदौर
मोबाइल नंबर-update soon
ईमेल-eowjbp@gmail.com
हर विभाग में होती है भ्रष्टाचार विरोधी सेल केंद्र हो या राज्य, हर विभाग में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए खुद की भी एक सैल होती है। जैसे की रेलवे में टीसी अगर आपसे सपए मांगता है तो आप रेलवे के विजीलेंस में भी शिकायत कर सकते हैं और सीबीआई को भी। ठीक इसी तरह प्रदेश का लोकायुक्त केंद्र सरकार के अधीन विभाग पर भी कार्रवाई कर सकती है। बाद में लोकायुक्त केस को केंद्र सरकार के विभाग को सौंप देता है। अगर आपको पेट्रोल पम्प पर भ्रष्टाचार या गैस एजेंसी के भ्रष्टाचार की शिकायत करनी है तो आपकी शिकायत पर राज्य और केंद्र दोनों के अधिकारी कार्रवाई कर सकते हैं। इनके लिए जिला कलेक्टर के अधीन फूड विभाग से शिकायत की जा सकती और इंडियन ऑयल के अधिकारियों से भी शिकायत की जा सकती है। कलेक्टर कार्यालय और नगर निगम से हमारा रोज का वास्ता पड़ता है। यहां भी भ्रष्टाचार रोकने के लिए एक द्वितीय श्रेणी का अधिकारी नियुक्त रहता है। इनमें आप कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर से भी शिकायत कर सकते हैं। मतलब, लोकायुक्त से सीधे शिकायत भी कर सकते हैं और जिस विभाग में भ्रष्ट अधिकारी है उसके विभाग प्रमुख से भी शिकायत की जा सकती है।
---------------------------
सीबीआई
केन्द्र सरकार के कार्यालय, सार्वजनिक
उपक्रम एवं बैंकों से संबंधित आर्थिक
अनियमितता, घोटाले एवं इन विभागों
से जुड़े कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने
के मामलों की शिकायतों पर सीबीआई
कार्रवाई करती है। कोई भी व्यक्ति
सीबीआई कार्यालय में शिकायत दे सकता
है। फोन अथवा मोबाइल पर भी संपर्क
कर सकता है।
-सीवीआई प्रवक्ता
दिल्ली, ईमेल: adg@cbi.gov.in
-----------------------
भोपालसीबीआई एसपी
मोबाइल नंबर-update soon
लैंडलाइन-0755-2430303
ऑफिस- सीबीआई भवन, चार इमली
---------------------------
जबलपुर सीबीआई एसपी
मोबाइल update soon
लैंडलाइन नंबर : 0761-2679222
0761-2679111
ईमेल hobacjbp@cbi.gov.in

Top Post Ad

Below Post Ad

Wa blink

😊

Custom CSS